तोक्यो, पांच सितंबर प्रमोद कुमार और पलक कोहली की भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी को रविवार को यहां पैरालंपिक के कांस्य पदक के प्लेऑफ में जापान के दाइसुके फुजीहारा और अकिको सुगिनो की जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा।
भारतीय जोड़ी एसएल3-एसयू5 क्लास के कांस्य पदक के प्लेऑफ में जापानी जोड़ी से 37 मिनट में 21-23 19-21 से हार गयी जिससे उनका अभियान चौथे स्थान पर खत्म हुआ।
इससे पहले उन्हें सेमीफाइनल में इंडोनेशिया के हैरी सुसांतो और लिएनी रात्री ओकटिला की जोड़ी से 3-21 15-21 से पराजय मिली थी।
दोनों जोड़ियां पूरे मैच के दौरान बराबरी की टक्कर दे रही थीं। भारतीय जोड़ी पहले गेम में 10-8 से आगे थी लेकिन जापानी जोड़ी ने वापसी कर 10-10 से बराबरी हासिल की।
इसके बाद स्कोरलाइन 14-14, 18-18 और फिर 20-20 रही। भारतीय जोड़ी 21-20 से आगे हो गयी लेकिन फिर पहला गेम 21-23 गंवा बैठी।
दूसरे गेम में भी दोनों जोड़ियां 10-10 की बराबरी पर थी लेकिन जापानी जोड़ी ने 21-19 से जीतकर कांस्य पदक अपने नाम किया।
तैंतीस वर्षीय भगत ने शनिवार को भारत को पैरालंपिक पुरूष एकल एसएल3 क्लास में पहला बैडमिंटन स्वर्ण पदक दिलाया था।
उन्नीस साल की कोहली का यह पहला पैरालंपिक है।
एसएल3 क्लास में पैर के निचले हिस्से में मामूली विकार वाले बैडमिंटन खिलाड़ी खड़े होकर खेलते हैं जबकि एसएल5 में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को ऊपरी हिस्से में विकार होता है और वे खड़े होकर खेलते हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)