देश की खबरें | बंगाल: कोलकाता में छापेमारी के दौरान 6.6 करोड़ रुपये की नकली दवाएं जब्त की गईं

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) और औषधि नियंत्रण निदेशालय पश्चिम बंगाल ने कोलकाता में संयुक्त जांच के दौरान एक थोक कंपनी के परिसर से 6.6 करोड़ रुपये मूल्य की नकली दवाएं जब्त की हैं।

नयी दिल्ली, 31 दिसंबर केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) और औषधि नियंत्रण निदेशालय पश्चिम बंगाल ने कोलकाता में संयुक्त जांच के दौरान एक थोक कंपनी के परिसर से 6.6 करोड़ रुपये मूल्य की नकली दवाएं जब्त की हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि जांच के दौरान थोक विक्रेता कंपनी की मालिक के रूप में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है और उसे सीडीएससीओ, पूर्वी जोन के औषधि निरीक्षक ने हिरासत में लिया है।

कोलकाता स्थित ‘केयर एंड क्योर फॉर यू’ नाम की कंपनी में की गई छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में कैंसर रोधी, मधुमेह रोधी और अन्य दवाएं जब्त की गईं, जिनके नकली होने का संदेह है।

बयान में कहा गया है कि आयरलैंड, तुर्की, अमेरिका और बांग्लादेश सहित विभिन्न देशों में निर्मित बताई गई इन दवाओं के पास भारत में इनके आयात को वैध साबित करने के लिए कोई दस्तावेज नहीं मिले।

मंत्रालय ने कहा कि इन दस्तावेज के अभाव में ये दवाएं नकली मानी जाएंगी।

बयान में कहा गया कि जांच दल को ‘पैकिंग’ के लिए कई सामग्री भी मिली, जिससे जब्त उत्पादों की प्रामाणिकता पर चिंता बढ़ गई।

जब्त किए गए मादक पदार्थों की बाजार में कुल कीमत करीब 6.60 करोड़ रुपये आंकी गई है।

बयान में कहा गया है कि दवाओं के नमूने, गुणवत्ता परीक्षण के लिए भेज दिए गए हैं और अन्य दवाओं को सीडीएससीओ द्वारा सुरक्षित रखा जा रहा है।

अदालत ने गिरफ्तार की गई कंपनी की मालिक को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और पूछताछ की अनुमति दे दी है।

बयान में कहा गया है, ‘‘स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, जनता की सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है...।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\