West Bengal: बंगाल ने दिल्ली, मुंबई से आने वाली उड़ानों को सीमित करने की घोषणा की, टिकट की कीमत बढ़ने की आशंका
पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव एचके द्विवेदी ने कहा है कि पांच जनवरी से इन दो शहरों से उड़ानों को सिर्फ सोमवार और शुक्रवार को आने की अनुमति दी जाएगी. यह व्यवस्था महामारी की स्थिति की समीक्षा के बाद एक फैसला लिये जाने तक प्रभावी रहेगी.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल सरकार (West Bengal Government) ने रविवार को कहा कि राज्य में कोविड-19 महामारी (COVID-19 Pandemic) के प्रसार को रोकने के लिए वह नयी दिल्ली (New Delhi) और मुंबई (Mumbai) से आने वाली उड़ानों की संख्या घटा कर हफ्ते में सिर्फ दो दिनों के लिए सीमित कर देगी. दिल्ली और मुंबई में हाल के हफ्तों में संक्रमण के मामलों में सर्वाधिक वृद्धि हुई है. West Bengal New COVID Restrictions: स्कूल-कॉलेज, सैलून, चिड़ियाघर कल से बंद, 50% कैपेसिटी के साथ खुलेंगे दफ्तर, हफ्ते में 2 दिन होगी दिल्ली-मुंबई से फ्लाइट
ट्रेवल एजेंट का मानना है कि इससे हवाई किराये में तीव्र वृद्धि होने के अलावा कई यात्रियों की यात्रा की योजना जोखिम में पड़ जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से टिकट की कीमत में अचानक तीव्र वृद्धि होगी.
पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव एचके द्विवेदी ने कहा है कि पांच जनवरी से इन दो शहरों से उड़ानों को सिर्फ सोमवार और शुक्रवार को आने की अनुमति दी जाएगी. यह व्यवस्था महामारी की स्थिति की समीक्षा के बाद एक फैसला लिये जाने तक प्रभावी रहेगी.
दिल्ली की ट्रेवल फर्म ग्लोब एअर के निदेशक कृष्णा घोष ने कहा, ‘‘दिल्ली-कलकत्ता मार्ग पर अभी एक ओर से औसत किराया करीब 6,000 रुपये है, यह निश्चित रूप से बढ़ कर 10,000 को पार कर जाएगा.’’
ट्रेवल एजेंट्स ऑफ इंडिया के पूर्वी भारत अध्यक्ष अनिल पंजाबी ने कहा कि सरकार को आगमन पर सभी घरेलू यात्रियों की जांच करानी चाहिए. हवाईअड्डा अधिकारियों ने कहा कि सरकार का फैसला सिर्फ यात्रियों की परेशानी बढ़ाएगा.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)