देश की खबरें | बेनेगल की विरासत और सामाजिक मुद्दों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पीढ़ियों को प्रेरित करेगी: कांग्रेस

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस ने सोमवार को प्रख्यात फिल्मकार श्याम बेनेगल के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि सिनेमा में उनकी विरासत तथा सामाजिक मुद्दों के प्रति प्रतिबद्धता पीढ़ियों को प्रेरित करेगी।

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर कांग्रेस ने सोमवार को प्रख्यात फिल्मकार श्याम बेनेगल के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि सिनेमा में उनकी विरासत तथा सामाजिक मुद्दों के प्रति प्रतिबद्धता पीढ़ियों को प्रेरित करेगी।

बेनेगल का सोमवार को निधन हो गया। वह 90 वर्ष के थे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि भारत ने सिनेमा की एक महान शख्सियत और समानांतर सिनेमा आंदोलन के सच्चे अग्रदूत को खो दिया है।

उन्होंने कहा, "विचारोत्तेजक कहानी और सामाजिक मुद्दों के प्रति गहरी प्रतिबद्धता के चलते कला के क्षेत्र में उनका जबरदस्त योगदान एक अमिट छाप छोड़ता है।"

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, "भारत की कहानियों को गहराई और संवेदनशीलता के साथ जीवंत करने वाले दूरदर्शी फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल जी के निधन से दुखी हूं।

उन्होंने कहा, ‘‘सिनेमा में उनकी विरासत और सामाजिक मुद्दों के प्रति प्रतिबद्धता पीढ़ियों को प्रेरित करेगी।"

उन्होंने कहा, "दुनिया भर में उनके प्रियजनों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना।"

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\