देश की खबरें | बस्तर, कोंडागांव नक्सल मुक्त, अन्य क्षेत्रों में अभियान जारी: साय ने अमित शाह को बताया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से कहा है कि कभी नक्सलियों से प्रभावित रहे राज्य के बस्तर और कोंडागांव जिले अब पूरी तरह से नक्सलियों से मुक्त हैं तथा अन्य क्षेत्रों से भी नक्सलियों के सफाए के लिए अभियान जारी हैं।

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से कहा है कि कभी नक्सलियों से प्रभावित रहे राज्य के बस्तर और कोंडागांव जिले अब पूरी तरह से नक्सलियों से मुक्त हैं तथा अन्य क्षेत्रों से भी नक्सलियों के सफाए के लिए अभियान जारी हैं।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, साय ने बुधवार रात यहां गृह मंत्री से मुलाकात के दौरान यह जानकारी दी।

बैठक के दौरान साय ने शाह को नक्सल विरोधी अभियानों में राज्य की हालिया उपलब्धियों और बस्तर क्षेत्र में जारी विकास पहलों के बारे में बताया।

मुख्यमंत्री ने एक विज्ञप्ति में कहा कि राज्य सरकार और सुरक्षा बलों के संयुक्त प्रयासों से इन जिलों में नक्सली नेटवर्क और उनकी विभिन्न शाखाओं का सफाया हो गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नक्सल मुक्त क्षेत्रों में लंबे समय से नक्सल संबंधी कोई घटना नहीं हुई है और यह सफलता न केवल सुरक्षा बलों के निरंतर अभियानों के कारण हासिल हो पाई है, बल्कि सड़क, स्कूल, स्वास्थ्य सुविधाएं और रोजगार पहल जैसी विकास परियोजनाओं के कारण भी यह संभव हो पाया है जिसकी वजह से स्थानीय समुदायों का विश्वास प्राप्त हुआ और माओवादियों का प्रभाव कमजोर हुआ।

उन्होंने कहा कि अन्य नक्सल प्रभावित जिलों में भी अभियान जारी है और उन्हें शीघ्र नक्सल मुक्त बनाने का लक्ष्य है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों और नक्सली हिंसा से प्रभावित परिवारों के पुनर्वास को भी प्राथमिकता दे रही है।

विज्ञप्ति के अनुसार, साय ने शाह को छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाले ‘बस्तर ओलंपिक’ के समापन समारोह और पुलिस पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होने के लिए भी आमंत्रित किया, जिसे गृह मंत्री ने सहर्ष स्वीकार कर लिया।

साय ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नक्सली हिंसा से प्रभावित लोगों के लिए 15 हजार मकानों का निर्माण कार्य जारी है।

विज्ञप्ति के मुताबिक, शाह ने छत्तीसगढ़ सरकार और सुरक्षा बलों के प्रयासों की सराहना की तथा उनकी उपलब्धि को क्षेत्र में शांति एवं विकास की दिशा में एक ‘‘महत्वपूर्ण कदम’’ बताया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\