विदेश की खबरें | 'बाजीराव मस्तानी', 'बर्फी', 'सात खून माफ' की भूमिकाएं सबसे 'जटिल' रही: प्रियंका चोपड़ा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास ने अपने 17 वर्ष के करियर में फिल्म ''बाजीराव मस्तानी'', ''बर्फी'' और ''सात खून माफ'' को सबसे अहम करार देते हुए कहा कि इनके जरिये उन्हें ''सबसे बेहतर एवं जटिल'' भूमिकाएं पर्दे पर निभाने का अवसर मिला।

लंदन, 30 दिसंबर बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास ने अपने 17 वर्ष के करियर में फिल्म ''बाजीराव मस्तानी'', ''बर्फी'' और ''सात खून माफ'' को सबसे अहम करार देते हुए कहा कि इनके जरिये उन्हें ''सबसे बेहतर एवं जटिल'' भूमिकाएं पर्दे पर निभाने का अवसर मिला।

पूर्व मिस वर्ल्ड ने वर्ष 2003 में ''द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई'' के साथ हिंदी फिल्म जगत में कदम रखा था। इस फिल्म में सनी देओल और प्रिटी जिंटा भी थे।

चोपड़ा ने मंगलवार रात को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें तीनों ही फिल्मों में निभाई गई उनकी भूमिकाओं को दर्शाया गया था।

उन्होंने इन तीनों फिल्मों के निर्देशकों को ''अपने आप में एक संस्थान'' करार दिया।

अभिनेत्री ने लिखा, '' ... तीन ऐसे अद्भुत, जटिल चरित्र जो मैंने गहराई, संघर्ष और लचीलेपन के साथ अलग-अलग समय पर निभाए, और तीन शानदार निर्देशकों के साथ काम करने का मौका मिला।''

चोपड़ा लंदन में अपनी आने वाली फिल्म ''टैक्सट फोर यू'' की शूटिंग कर रही हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\