देश की खबरें | बहराइच : अपहृत दलित लड़की बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

बहराइच (उत्तर प्रदेश), तीन जुलाई जिले के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से तीन युवकों ने एक नाबालिग दलित विवाहित लड़की का कथित तौर पर अपहरण कर लिया। पुलिस किशोरी को बरामद कर लिया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने शुक्रवार को किशोरी को बरामद कर इस कथित अपहरण के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। लड़की के परिवार ने पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया है कि एक ही गांव के तीन मुस्लिम युवक राशिद, निजाम और अशफाक उनकी बेटी को परेशान करते थे। उन्होंने कुछ समय पहले ही अपनी ही जाति के एक युवक के साथ लड़की की शादी करवा दी थी और वह करीब 15 दिन पहले मायके आयी थी। युवकों ने इसी दौरान उसका अपहरण कर लिया।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि करीब साढ़े सत्रह साल की लड़की के परिजनों की शिकायत पर तीन युवकों के खिलाफ अपहरण व एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि लड़की को एक विशेष स्थान पर रखा गया है और शुक्रवार को एक नामजद आरोपी राशिद को पकड़ कर लड़की को बरामद कर लिया गया। उन्होंने बताया कि लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेजा जा रहा है।

सिंह ने बताया, ‘‘लड़की ने पुलिस के समक्ष बयान में अपनी मर्जी से राशिद के साथ जाने की बात कही है लेकिन ऐसे प्रकरणों की तफ्तीश हेतु अदालत में धारा 164 के तहत दिया गया बयान ज्यादा मायने रखता है। 164 के बयान हेतु सोमवार को लड़की अदालत में पेश होगी।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)