खेल की खबरें | कोहली के शरीर और सामने वाले पैड को निशाना बनाये ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज: हीली

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली चाहते हैं कि शुक्रवार से पर्थ में शुरू होने वाले पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनके देश के तेज गेंदबाज विराट कोहली को आउट करने के लिए हर तरीका अपनाए, जिसमें उनके फ्रंट फुट (बल्लेबाजी करते समय आगे वाला पैर) पर गेंद डालने से लेकर शॉर्ट-पिच गेंदों से उनके ‘शरीर पर निशाना बनाना’ शामिल है ।

सिडनी, 19 नवंबर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली चाहते हैं कि शुक्रवार से पर्थ में शुरू होने वाले पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनके देश के तेज गेंदबाज विराट कोहली को आउट करने के लिए हर तरीका अपनाए, जिसमें उनके फ्रंट फुट (बल्लेबाजी करते समय आगे वाला पैर) पर गेंद डालने से लेकर शॉर्ट-पिच गेंदों से उनके ‘शरीर पर निशाना बनाना’ शामिल है ।

कोहली पिछले काफी समय से टेस्ट मैचों संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने पिछली 60 टेस्ट पारियों में केवल दो शतक और 11 अर्धशतक लगाये हैं।

कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में हालांकि शानदार प्रदर्शन किया है। इस देश में उन्होंने 54 के औसत से रन बनाये है।

हीली ने पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क की मजबूत ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों की तिकड़ी से कोहली पर दबाव बनाने की सलाह दी

हीली ने ‘एसईएन रेडियो’ को बताया, ‘‘पहला ‘मैचअप’ जो मैं देख रहा हूं वह यह है कि हमारे तेज गेंदबाज विराट कोहली को कैसे गेंदबाजी कर सकते हैं। मुझे लगता है कि उन्हें उनके फ्रंट पैड को लगातार निशाना बनाना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ वह फ्रंट फुट का काफी इस्तेमाल करता है और वहां से गेंद को कही भी खेल सकता है। वह फ्रंट फुट के इस्तेमाल से गेंद को ऑफ साइड के स्क्वायर के साथ लेग साइड में भी खेल सकता है। उसके पास इस तरह की गेंदों पर रक्षात्मक रवैया अपनाने की भी क्षमता है। वह लय हासिल करने के लिए आतुर होगा और हमारे गेंदबाजों शायद फ्रंट पैड को निशाना बना सकते हैं।’’

ऑस्ट्रेलिया के लिए 119 टेस्ट में लगभग 4500 रन बनाने वाले हीली ने कहा कि हमारे गेंदबाजों को हालांकि इस रणनीति को ज्यादा लंबे समय तक इस्तेमाल करने से बचना चाहिये क्योंकि इससे वह हमारी योजना को समझ जायेंगे।

हीली ने कहा, ‘‘ उन्हें हर गेंद पर ऐसा नहीं करना चाहिये क्योंकि कोहली इसके आदी हो जायेंगे। अगर यह योजना कारगर नहीं होती है तो उन्हें कोहली के शरीर को निशाना बनाकर गेंदबाजी करनी चाहिये।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ इस तरह की गेंदबाजी में शॉट लेग पर क्षेत्ररक्षक रखकर उस पर दबाव बनाना चाहिये। वह ऐसे में दबाव से निपटने के लिए पुल शॉट का इस्तेमाल करेंगे जिसे नियंत्रित करना मुश्किल हो सकता है।’’

हीली ने कहा, ‘‘ ऐसे में हमारा दूसरा विकल्प उनके शरीर को निशाना बनाकर गेंदबाजी करना हो सकता है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\