विदेश की खबरें | ट्रंप पर हमला सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर नाकामी को उजागर करता है : संसद का कार्यबल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. सोमवार को जारी की गई संसदीय कार्यबल की रिपोर्ट में 13 जुलाई को बटलर, पेंसिल्वेनिया में हुई गोलीबारी से पहले कानून लागू करने वाली एजेंसियों की व्यापक विफलताओं का उल्लेख किया गया है जहां ट्रंप के कान में गोली लगी थी। गोलीबारी से रैली में शामिल एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हुए थे।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

सोमवार को जारी की गई संसदीय कार्यबल की रिपोर्ट में 13 जुलाई को बटलर, पेंसिल्वेनिया में हुई गोलीबारी से पहले कानून लागू करने वाली एजेंसियों की व्यापक विफलताओं का उल्लेख किया गया है जहां ट्रंप के कान में गोली लगी थी। गोलीबारी से रैली में शामिल एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हुए थे।

प्रतिनिधि सभा और सीनेट दोनों सदनों के सदस्यों ने बार-बार सवाल उठाया है कि देश के शीर्ष नेताओं की सुरक्षा का दायित्व निभाने वाली एजेंसी ‘सीक्रेट सर्विस’ ने रैली के दौरान स्थानीय अधिकारियों के साथ बेहतर संवाद क्यों नहीं किया, खासकर उस इमारत को लेकर, जिसके बारे में व्यापक रूप से यह सहमति थी कि वह सुरक्षा के लिए खतरा है। लेकिन इमारत को इतना असुरक्षित छोड़ दिया गया कि बंदूकधारी थॉमस मैथ्यू क्रूक्स उस पर चढ़कर गोली चलाने में सक्षम हो गया।

सांसदों ने अपनी रिपोर्ट में ‘सीक्रेट सर्विस’ और पेंसिल्वेनिया राज्य व स्थानीय पुलिस के बीच ‘‘संवाद में चूक’’ पर ध्यान केंद्रित किया है, लेकिन सुरक्षा में आई इस विफलता के लिए पूरा दोष ‘सीक्रेट सर्विस’ पर मढ़ा है।

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘संघीय, राज्य और कानून लागू करने वाले स्थानीय अधिकारी कई महत्वपूर्ण क्षणों में थॉमस मैथ्यू क्रूक्स को काबू कर सकते थे।’’ सांसदों ने कहा कि बेहतर संवाद नहीं होने से क्रूक्स कानून लागू करने वाली एजेंसियों की नजरों से बचकर इमारत की छत पर चढ़ गया, जहां से उसने गोलीबारी की।

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘कार्यबल द्वारा अब तक प्राप्त साक्ष्यों से पता चलता है कि 13 जुलाई की दुखद और चौंकाने वाली घटना रोकी जा सकती थीं और ऐसा नहीं होना चाहिए था।’’

राज्य और स्थानीय अधिकारियों के साथ-साथ ‘सीक्रेट सर्विस’ और संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत और कई दस्तावेजों पर गौर करते हुए यह रिपोर्ट तैयार की गई है। हालांकि पहले की कुछ अन्य जांच की तरह रिपोर्ट में किसी एक व्यक्ति या अधिकारी को जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है।

कार्यबल में रिपब्लिकन पार्टी के सात और डेमोक्रेटिक पार्टी के छह सांसद हैं। इस कार्यबल ने पिछले महीने एक सार्वजनिक सुनवाई के दौरान रिपोर्ट के कुछ निष्कर्षों को प्रदर्शित किया। सांसदों का कहना है कि वे दिसंबर के मध्य तक अंतिम रिपोर्ट जारी करेंगे, जिसमें राजनीतिक उम्मीदवारों के खिलाफ भविष्य में हत्या के प्रयासों से बचने के लिए सिफारिशें शामिल होंगी।

कार्यबल ने पिछले महीने ट्रंप की हत्या के दूसरे प्रयास की भी जांच शुरू कर दी है जहां दक्षिणी फ्लोरिडा में उनके गोल्फ कोर्स के बाहर एक व्यक्ति राइफल के साथ घूम रहा था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\