देश की खबरें | अटल की जन्म शताब्दी 19 से 25 दिसंबर तक मनाई जाएगी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी 19 से 25 दिसंबर तक उत्तर प्रदेश में मनाई जाएगी। अटल ने लगातार पांच बार लोकसभा में लखनऊ का प्रतिनिधित्व किया था।
लखनऊ, 18 दिसंबर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी 19 से 25 दिसंबर तक उत्तर प्रदेश में मनाई जाएगी। अटल ने लगातार पांच बार लोकसभा में लखनऊ का प्रतिनिधित्व किया था।
सरकार की ओर से बुधवार को जारी एक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार को लखनऊ के संत गाडगे महाराज सभागार, संगीत नाटक अकादमी से शताब्दी समारोह का उद्घाटन करेंगे।
बयान के अनुसार, संस्कृति विभाग और उच्च शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रमों में प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम और कविता पाठ शामिल होंगे।
ललित कला अकादमी की निदेशक डॉ. श्रद्धा शुक्ला ने बताया कि प्रदर्शनी में अटल के जीवन के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित किया जाएगा, जिसमें "कवि, आलोचक, कुशल प्रशासक, अनुकरणीय राजनीतिज्ञ और प्रधानमंत्री के रूप में उनकी भूमिकाएं" शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य उनके उल्लेखनीय व्यक्तित्व के माध्यम से वर्तमान और भावी पीढ़ियों को प्रेरित करना है।
शुक्ला ने कहा, "प्रदर्शनी में राज्य भर के विभिन्न जिलों के कलाकारों की बनाई 30-35 से अधिक पेंटिंग प्रदर्शित की जाएंगी।"
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश इस पहल के तहत आयोजित ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ पहल के अंतर्गत सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए मणिपुर, बिहार और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों के साथ समझौता करेगा।
इसके अलावा, उत्तर प्रदेश सूचना विभाग संगीत नाटक अकादमी में सुशासन पर एक प्रदर्शनी आयोजित करेगा।
इस अवसर पर योगी मुख्यमंत्री कार्यालय लोक भवन में अटल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे। लोक भवन में अटल के जीवन और योगदान को प्रदर्शित करने वाली एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
बयान के मुताबिक, हफ्ते भर चलने वाले समारोह के विजेताओं को 25 दिसंबर को अटल की जन्म शताब्दी पर पुरस्कृत किया जाएगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)