Iraq Hospital Fire: इराक में भीषण हादसा, अस्पताल के कोरोना वायरस वार्ड में आग लगने से कम से कम 50 लोगों की मौत
अधिकारियों ने बताया कि नासिरया शहर के इस अस्पताल में कम से कम 50 लोगों की मौत हुई है तथा अन्य की हालत नाजुक बनी हुई है. मरने वाले लोग बुरी तरह झुलस गए थे. उन्होंने बताया कि आग इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट के कारण लगी.
अधिकारियों ने बताया कि नासिरया शहर (Nasiriya City) के इस अस्पताल में कम से कम 50 लोगों की मौत हुई है तथा अन्य की हालत नाजुक बनी हुई है. मरने वाले लोग बुरी तरह झुलस गए थे. उन्होंने बताया कि आग इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. एक अन्य अधिकारी ने कहा कि आग ऑक्सीजन सिलेंडर फटने की वजह से लगी.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने आग लगने के कारण के बारे में कुछ नहीं कहा है. दो चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल में यह वार्ड तीन महीने पहले खुला था और इसमें 70 बेड थे. दी कार के स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता अम्मार अल जामिली ने बताया कि जब आग लगी तब कम से कम 63 मरीज वार्ड के भीतर थे. यह भी पढ़ें : India America Relations: भारत और अमेरिका के बीच कोविड-19 महामारी, द्विपक्षीय संबंधों तथा क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा
इराक के किसी अस्पताल में इस वर्ष आग लगने की यह दूसरी घटना है. इससे पहले, अप्रैल में बगदाद के एक अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक फटने की वजह से आग लगी थी और तब कम से कम 82 लोगों की मौत हो गई थी.