देश की खबरें | असम महिला कांग्रेस ने हिमंत विश्व शर्मा के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज करायी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस की महिला शाखा की असम इकाई ने मध्यप्रदेश में एक चुनाव अभियान के दौरान कथित रूप से नफरती भाषण देने को लेकर राज्य (असम) के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा के खिलाफ शनिवार को पुलिस शिकायत दर्ज करायी।

गुवाहाटी, 23 सितंबर कांग्रेस की महिला शाखा की असम इकाई ने मध्यप्रदेश में एक चुनाव अभियान के दौरान कथित रूप से नफरती भाषण देने को लेकर राज्य (असम) के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा के खिलाफ शनिवार को पुलिस शिकायत दर्ज करायी।

महिला कांग्रेस अध्यक्ष मीरा बड़ठाकुर गोस्वामी ने दिसपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी और दावा किया कि शर्मा ने कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से कहा कि जिस तरह रामायण में हनुमान ने श्रीलंका जलायी थी, उसी तरह वह नयी दिल्ली में 10 जनपथ (सोनिया गांधी निवास) को फूंक दें।

दिल्ली में दस, जनपथ पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का आवास है । शर्मा ने 18 सितंबर को मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में एक रैली के दौरान यह कथित बयान दिया था।

शिकायत में कहा गया है, ‘‘ यह भाषण हिंदू धार्मिक भावना को उभारने एवं सांप्रदायिक नफरत फैलाने के मकसद से दिया गया था।’’

शिकायत में पुलिस से कानून की संबंधित धाराओं में पुलिस दर्ज करने की अपील की गयी है।

गोस्वामी ने कहा, ‘‘ दस , जनपथ में आग लगाने का आह्वान हिंदू धार्मिक भावनाओं का इस्तेमाल कर लोगों को दंगे और आगजनी के लिए खुला निमंत्रण देना है।’’

उन्होंने कहा कि वैसे तो यह बयान मध्यप्रदेश में दिया गया लेकिन इसे प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक और सोशल मीडिय में काफी जगह मिली और यह असम में भी लोगों को सुलभ है।

उन्होंने कहा, ‘‘ सांप्रदायिक घृणा एवं हिंसक गतिविधियों के लिए उकसाने का प्रभाव निश्चित तौर पर असम के लोगों की भावनाओं पर होगा तथा धर्म के नाम पर राज्य एवं देश के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ेगा।’’

दिसपुर थाने के प्रभारी रूपम हजारिका ने पीटीआई- से कहा कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है तथा प्राथमिकी दर्ज करने पर उसके बाद ही निर्णय लिया जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\