दूरदराज के इलाकों में तैनात स्कूली शिक्षकों को स्कूटी देने पर विचार कर रहा है असम: हिमंत
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार दूरदराज के इलाकों के स्कूलों के शिक्षकों को समय पर कक्षाओं में पहुंचने में मदद करने के लिए स्कूटी उपलब्ध कराने पर विचार कर रही है।
तेजपुर (असम), 13 अक्टूबर : असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार दूरदराज के इलाकों के स्कूलों के शिक्षकों को समय पर कक्षाओं में पहुंचने में मदद करने के लिए स्कूटी उपलब्ध कराने पर विचार कर रही है. शर्मा ने यहां नौवीं कक्षा के छात्रों के लिए साइकिल वितरण कार्यक्रम में कहा, ‘‘कुछ स्कूल ऐसे हैं जो दूरदराज के इलाकों में हैं और भौगोलिक परिस्थित के कारण शिक्षकों को वहां पहुंचने में देर हो जाती है. हम लगभग 50,000 ऐसे शिक्षकों को स्कूटी दे सकते हैं ताकि वे समय पर स्कूल पहुंचें.’’
उन्होंने कहा कि दो वर्षों में साइकिल वितरण कार्यक्रम कक्षा-आठ के स्तर पर किया जाएगा ताकि छात्र अपनी हाईस्कूल की पढ़ाई की अवधि के दौरान आसानी से स्कूल आ-जा सकें. शर्मा ने कहा, ‘‘ हमारी सरकार के लिए महत्वपूर्ण यह है कि शिक्षक समय पर पहुंचें और छात्र एक मिनट भी सीखने से वंचित न रहें.’’ उन्होंने छात्रों और शिक्षकों से यह भी बताने को कहा कि किन क्षेत्रों में सुगम आवागमन के लिए सड़कों और पुलों की जरूरत है.
मुख्यमंत्री ने छात्रों से राज्य के हरित आवरण को बढ़ाने के लिए कम से कम एक पौधा लगाने का आग्रह किया. बाद में शर्मा ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘प्रगति और विकास जीवन को आसान बनाने और एक ऐसा पारिस्थितिकी तंत्र बनाने पर निर्भर हैं जहां हमारे बच्चे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकें.
4,000 से अधिक स्कूलों के पुनर्निर्माण और शिक्षण रिक्तियों को पूरा करने से लेकर असम छात्रों को साइकिल, कंप्यूटर और दोपहिया वाहनों से भी लैस कर रहा है. आज हमने सरकारी स्कूलों में नौवीं कक्षा के 3.7 लाख मेधावी छात्रों को 161 करोड़ रुपये की साइकिलें वितरित कीं, जिनमें से 56 प्रतिशत लड़कियां हैं.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)