देश की खबरें | असम सरकार ने नए राशन कार्ड का वितरण शुरू किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. असम के 49 नव परिसीमित विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण के तहत नये राशन कार्ड रविवार को वितरित किए गए।
गुवाहाटी, 15 दिसंबर असम के 49 नव परिसीमित विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण के तहत नये राशन कार्ड रविवार को वितरित किए गए।
मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने गुवाहाटी से नए राशन कार्ड के वितरण की शुरुआत की। उन्होंने समावेशी समाज के लिए काम करने की सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज, मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने 49 नव परिसीमित विधानसभा क्षेत्रों में नए राशन कार्ड वितरण के पहले चरण का उद्घाटन किया और समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।’’
इसमें कहा गया कि दिसंबर तक प्रत्येक लाभार्थी को पांच किलोग्राम मुफ्त चावल मिलेगा, जिससे जरूरतमंद लोगों के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित होगी।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि सभी के समर्थन और सहयोग से सभी के लिए समृद्ध और समावेशी समाज बनाने के सरकार के प्रयासों को बढ़ावा मिलेगा।’’
शर्मा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हमारी सरकार अंत्योदय के सिद्धांतों से प्रेरित है जहां गरीबों और हाशिए पर पड़े लोगों की जरूरतों को पूरा करने पर विशेष ध्यान दिया जाता है।’’
उन्होंने व्हीलचेयर पर बैठे एक लाभार्थी के राशन कार्ड प्राप्त करते एक तस्वीर साझा की और लिखा, ‘‘करिश्मा कश्यप उन 40 दिव्यांग भाई-बहनों में से हैं, जिन्हें आज राशन कार्ड दिए गए हैं, जिसमें उन्हें मुफ्त स्वास्थ्य सेवा और खाद्यान्नों की आपूर्ति करने का आश्वासन दिया गया है।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि राशन कार्ड का वितरण सरकार की ‘विकास के 12 दिन’ पहल का हिस्सा है, जिससे 12 लाख लोगों को लाभ मिलेगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)