देश की खबरें | असम: भाजपा कार्यकर्ता पर ‘‘हमला’’ करने के आरोप में एआईयूडीएफ का विधायक गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. एआईयूडीएफ के विधायक निजाम उद्दीन चौधरी को असम के हैलाकांडी जिले में एक भाजपा कार्यकर्ता तथा अन्य लोगों पर कथित तौर पर ‘‘हमला करने’’ और एक चौकी पर पुलिस कर्मियों को उनके कर्तव्यों का निर्वहन करने से ‘‘रोकने’’ के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

हैलाकांडी (असम), 29 जून एआईयूडीएफ के विधायक निजाम उद्दीन चौधरी को असम के हैलाकांडी जिले में एक भाजपा कार्यकर्ता तथा अन्य लोगों पर कथित तौर पर ‘‘हमला करने’’ और एक चौकी पर पुलिस कर्मियों को उनके कर्तव्यों का निर्वहन करने से ‘‘रोकने’’ के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

हैलाकांडी की पुलिस अधीक्षक लीना डोली ने पत्रकारों को बताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सदस्य अताउर रहमान लस्कर ने ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के अल्गापुर से विधायक चौधरी और तीन अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि इन्होंने पंचग्राम में ढोलेश्वरी प्वाइंट के पास बुधवार को उन पर हमला किया, जिसके बाद वह कटाखल चौकी पहुंचे।

उन्होंने बताया कि विधायक तथा उनके समर्थकों ने कथित तौर पर लस्कर का पुलिस चौकी तक पीछा किया, उनके वाहन में तोड़फोड़ की और पुलिस कर्मियों को उनके कर्तव्यों का निर्वहन करने से रोका।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लस्कर को चोटें आईं हैं। लस्कर का आरोप है कि उनकी सोने की चेन और 10,000 रुपये नगद भी चौधरी के साथियों ने छीन लिए।

पुलिस ने कथित तौर पर ‘‘हमला करने’’ और पुलिस कर्मियों को उनके कर्तव्यों का निर्वहन करने से ‘‘ गलत तरीके से रोकने’’ के लिए भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

हालांकि, चौधरी ने आरोपों को खारिज किया और कहा कि वह इस घटना में शामिल नहीं हैं। चौधरी ने आरोप लगाया कि राजनीतिक कारणों से उन्हें फंसाया जा रहा है। उन्हें चिकित्सकीय जांच के लिए बुधवार रात सिलचर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया।

डोली ने बताया कि पुलिस ने अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान शुरू किया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\