देश की खबरें | राखीगढ़ी में खुदाई के काम में तेजी लाए एएसआई : मुख्यमंत्री खट्टर
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एसएसआई) के अधिकारियों को हड़प्पा सभ्यता से जुड़े स्थल राखीगढ़ी के संरक्षित क्षेत्र में खुदाई कार्य में तेजी लाने के लिए कहा।
हिसार (हरियाणा), 10 सितंबर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एसएसआई) के अधिकारियों को हड़प्पा सभ्यता से जुड़े स्थल राखीगढ़ी के संरक्षित क्षेत्र में खुदाई कार्य में तेजी लाने के लिए कहा।
क्षेत्र के पुरातत्व स्थल के रूप में विकास के संबंध में अधिकारियों के साथ यहां बैठक के दौरान खट्टर ने उन्हें स्थल पर मौजूद सभी 11 टीलों के लिए एक मास्टर प्लान तैयार करने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री ने राखीगढ़ी को सुरक्षा मुहैया कराने की वकालत करते हुए कहा कि खुदाई के दौरान मिली सभी कलाकृतियां देश की संपत्ति हैं और इनका संरक्षण जरूरी है।
खट्टर ने अधिकारियों को खुदाई स्थल से मिली कलाकृतियों की एक सूची तैयार करने और ग्रामीणों के पास मौजूद प्राचीन वस्तुओं को भी रिकॉर्ड में दर्ज करने का निर्देश दिया।
खुदाई के कारण विस्थापित हुए लोगों के पुनर्वास के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि एक दीर्घकालीन पुनर्वास नीति बनाएं, जिसमें उनकी आजीविका के साधनों को भी ध्यान में रखा जाए।
उन्होंने पंचायत और पशुपालन विभागों को संयुक्त रूप से योजना तैयार करने को कहा ताकि जानवरों को भी समायोजित किया जा सके।
खट्टर के मुताबिक पंचायत की जमीन पशुपालन विभाग को लीज पर दी जाएगी, जहां वह पशुओं के रहने के लिए शेड का निर्माण करेगा। उन्होंने हांसी, जींद और बरवाला से राखीगढ़ी तक सड़क नेटवर्क को मजबूत करने पर जोर दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने 'होम स्टे पॉलिसी' तैयार की है, जिसके तहत ग्रामीणों को अपने घरों में पर्यटकों के लिए एक या दो कमरे उपलब्ध कराने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)