विदेश की खबरें | आसियान, ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड को सीमा प्रतिबंधों में ढील देने के लिए काम करना चाहिए: सिंगापुर

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से सीमा प्रतिबंधों में ढील देने के लिए दक्षिणपूर्वी एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के साथ मिल कर काम करने की अपील की है। साथ ही उन्होंने कहा कि इससे कोविड-19 महामारी से उबरने के बाद आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने में मदद मिलेगी।

सिंगापुर, 15 नवंबर सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से सीमा प्रतिबंधों में ढील देने के लिए दक्षिणपूर्वी एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के साथ मिल कर काम करने की अपील की है। साथ ही उन्होंने कहा कि इससे कोविड-19 महामारी से उबरने के बाद आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने में मदद मिलेगी।

मीडिया में आई खबरों में यह जानकारी दी गई।

यह भी पढ़े | ईरान के विदेश मंत्रालय ने अलकायदा नेता की हत्या की खबर से किया इनकार.

आसियान को क्षेत्र के सर्वाधिक प्रभावशाली संगठनों में से एक माना जाता है और भारत के अलावा अमेरिका, चीन, जापान, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया इसके वार्ता साझेदार है। आसियान के 10 सदस्य देशों में इंडोनेशिया, थाईलैंड, सिंगापुर, मलेशिया, फिलिपीन, वियतनाम, म्यामां, कंबोडिया, ब्रुनेई और लाओस शामिल हैं।

चैनल ‘न्यूज एशिया’ की एक खबर में प्रधानमंत्री के हवाले से कहा गया, ‘‘ सुरक्षित और चरणबद्ध तरीकों से अपनी सीमाओं को खोले जाने से आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने में मदद मिलेगी। साथ ही, इससे हमारे लोगों और कारोबार में विश्वास बहाल होगा।’’

यह भी पढ़े | Diwali 2020: कोरोना वायरस महामारी ने भारतीय-अमेरिकियों के दिवाली उत्सव को किया फीका.

उन्होंने कहा कि सिंगापुर ने ऑस्ट्रेलिया से लोगों के आने के लिए सीमा पाबंदियों को हटा दिया है और उन्हें उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया भी ‘‘आने वाले समय’’ में अपनी सीमा पाबंदियों में ढील देगा।

ली ने आसियान-न्यूजीलैंड शिखर सम्मेलन में भी कहा था कि दोनों पक्षों को यात्रा पाबंदियों को सुरक्षित तरीके से हटाना चाहिए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\