जरुरी जानकारी | एचडीएफसी कैपिटल के साथ 900 करोड़ रुपये का निवेश मंच स्थापित करेगी अरविंद स्मार्टस्पेस
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. अरविंद स्मार्टस्पेस लिमिटेड (एएसएल) अपनी विस्तार योजनाओं के तहत एचडीएफसी कैपिटल एडवाइजर्स के साथ 900 करोड़ रुपये का एक निवेश मंच स्थापित करेगी।
नयी दिल्ली, 12 अगस्त अरविंद स्मार्टस्पेस लिमिटेड (एएसएल) अपनी विस्तार योजनाओं के तहत एचडीएफसी कैपिटल एडवाइजर्स के साथ 900 करोड़ रुपये का एक निवेश मंच स्थापित करेगी।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि प्रमुख शहरों में आवास परियोजनाओं को विकसित करने के लिए यह मंच स्थापित किया जाएगा।
एएसएल के अनुसार, निदेशक मंडल ने एचडीएफसी कैपिटल के साथ एचडीएफसी कैपिटल अफोर्डेबल रियल एस्टेट फंड-3 (एचसीएआरई- 3) के निवेश प्रबंधक के रूप में 900 करोड़ रुपये के आवासीय विकास मंच के निर्माण को मंजूरी दी है।
कंपनी ने कहा, ‘‘एएसएल और एचसीएआरई- 3 से मंच के लिए प्रस्तावित निवेश क्रमशः 300 करोड़ रुपये और 600 करोड़ रुपये होगा।’’
इस निवेश का उपयोग अहमदाबाद, बेंगलुरु, पुणे और मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) जैसे शहरों में आवासीय विकास के लिए नयी परियोजनाओं के अधिग्रहण को लेकर किया जाएगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)