देश की खबरें | अरुणाचल : प्रस्तावित बांध के प्रारंभिक कार्यों के लिए सुरक्षा तैनाती को लेकर प्रदर्शन

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले के पारोंग गांव के प्रवेश द्वार पर 11,000 मेगावाट की सियांग अपर बहुउद्देशीय परियोजना के लिए पूर्व-व्यवहार्यता रिपोर्ट (पीएफआर) तैयार करने के लिए अध्ययन करने हेतु केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की प्रस्तावित तैनाती के खिलाफ रविवार को सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन किया।

ईटानगर, 15 दिसंबर अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले के पारोंग गांव के प्रवेश द्वार पर 11,000 मेगावाट की सियांग अपर बहुउद्देशीय परियोजना के लिए पूर्व-व्यवहार्यता रिपोर्ट (पीएफआर) तैयार करने के लिए अध्ययन करने हेतु केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की प्रस्तावित तैनाती के खिलाफ रविवार को सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारे लगाए तथा विस्थापन, पैतृक भूमि की हानि व जैव विविधता के लिए खतरे जैसी सामाजिक-पर्यावरणीय चिंताओं को उठाया।

उन्होंने सरकार पर लोगों के अधिकारों का उल्लंघन करने का भी आरोप लगाया तथा सुरक्षा बलों को तत्काल वापस बुलाने और परियोजना को निलंबित करने की मांग की।

प्रदर्शनकारी ज्यादातर सियांग और अपर सियांग जिलों के पारोंग, रियू, गेकू और सितांग गांवों से थे।

राज्य सरकार ने सुरक्षा बलों की तैनाती के लिए 15 दिसंबर की तारीख तय की थी।

अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय बलों के अलावा राज्य सरकार सियांग बांध परियोजना के पीएफआर के लिए राज्य सशस्त्र पुलिस बलों को भी तैनात करेगी।

प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि भारी सुरक्षा तैनाती का उद्देश्य परियोजना का विरोध कर रहे स्थानीय लोगों को डराना था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\