विदेश की खबरें | लास वेगास में खुदकुशी करने वाले सैन्यकर्मी ने मानसिक, शारीरिक थकावट के बारे में बताया था

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. सैन्यकर्मी ग्रीन बेरेट मैथ्यू लिवेल्सबर्गर (37) को पांच बार कांस्य सितारा (ब्रोंस स्टार) प्राप्त करने का सम्मान मिला था। उसकी प्रेमिका एलिसिया एरिट (39) सेना में नर्स के रूप में काम करती थी। लिवेल्सबर्गर का सैन्य रिकॉर्ड शानदार था और पिछले साल उनके एक बच्चे का जन्म हुआ था, लेकिन लिवेल्सबर्गर को अपनी सेवा के दौरान मानसिक और शारीरिक थकावट से जूझना पड़ा।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

सैन्यकर्मी ग्रीन बेरेट मैथ्यू लिवेल्सबर्गर (37) को पांच बार कांस्य सितारा (ब्रोंस स्टार) प्राप्त करने का सम्मान मिला था। उसकी प्रेमिका एलिसिया एरिट (39) सेना में नर्स के रूप में काम करती थी। लिवेल्सबर्गर का सैन्य रिकॉर्ड शानदार था और पिछले साल उनके एक बच्चे का जन्म हुआ था, लेकिन लिवेल्सबर्गर को अपनी सेवा के दौरान मानसिक और शारीरिक थकावट से जूझना पड़ा।

एक अमेरिकी अधिकारी के अनुसार, लिवेल्सबर्गर ने हाल में अवसाद का उपचार भी करवाया, हालांकि इस बारे में विवरण सार्वजनिक नहीं किया गया है।

एलिसिया और लिवेल्सबर्गर की मुलाकात एक डेटिंग ऐप के जरिये हुई थी, जब वे दोनों कोलोराडो स्प्रिंग्स में थे। एरिट ने जर्मनी के लैंडस्टुल रीजनल मेडिकल सेंटर में काम किया था, जो यूरोप में सबसे बड़ी अमेरिकी सैन्य चिकित्सा इकाई है। यहां पर इराक और अफगानिस्तान में गंभीर रूप से घायल हुए सैनिकों की चोटों का इलाज किया जाता था, उसके बाद उन्हें अमेरिका भेजा जाता था।

लिवेल्सबर्गर ने डेटिंग के शुरुआती दिनों में एरिट से कहा था, ‘‘पिछले एक साल से मेरी जिंदगी निजी तौर पर नरक बन गई है।’’

लास वेगास में ट्रंप होटल के बाहर विस्फोट से ठीक पहले टेस्ला साइबरट्रक में खुद को गोली मारकर जान देने वाले एक सैन्यकर्मी ने एक पत्र छोड़ा था। इसमें उसने लिखा था कि नये साल के पहले दिन का यह विस्फोट देश की बुराइयों को लेकर ‘‘सचेत होने’’ के रूप में काम करेगा।

एलन मस्क की टेस्ला कंपनी द्वारा निर्मित ट्रक का उपयोग करके ट्रंप होटल के सामने लिवेल्सबर्गर की मौत ने सवाल पैदा किया है कि क्या यह राजनीतिक हिंसा का कृत्य था।

कानून लागू करने वाली एजेंसियों के अधिकारियों ने कहा कि लिवेल्सबर्गर की नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रति कोई दुर्भावना नहीं थी। लिवेल्सबर्गर और एरिट का संबंध 2021 में टूट गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\