पिटने के बाद प्रेमी की काट दी नाक! लव मैरिज से नाराज लड़की के परिवार वालों ने लड़के को दी खौफनाक सजा

राजस्थान के पाली जिले के ट्रांसपोर्टनगर थाना क्षेत्र में प्रेम विवाह से नाराज एक युवती के परिवार वालों ने उसके पति की पिटाई की और उसकी नाक काट दी. थानाधिकारी अनिता रानी ने बताया कि जोधपुर के झंवर गांव निवासी चेलाराम टांक (23) ने अपने ही गांव की युवती से प्रेम विवाह किया था.

पिटने के बाद प्रेमी की काट दी नाक! लव मैरिज से नाराज लड़की के परिवार वालों ने लड़के को दी खौफनाक सजा

जयपुर, 4 मई : राजस्थान के पाली जिले के ट्रांसपोर्टनगर थाना क्षेत्र में प्रेम विवाह से नाराज एक युवती के परिवार वालों ने उसके पति की पिटाई की और उसकी नाक काट दी. थानाधिकारी अनिता रानी ने बताया कि जोधपुर के झंवर गांव निवासी चेलाराम टांक (23) ने अपने ही गांव की युवती से प्रेम विवाह किया था. उन्होंने बताया कि चेलराम टाक (23) और उनकी पत्नी पाली के इंदिरा नगर में किराये के मकान में रहते हैं.

पुलिस ने बताया कि युवती के परिवार वाले बृहस्पतिवार रात को जोधपुर से उनके किराये के मकान पर पहुंचे और कहा कि अब उन्हें इस शादी से कोई आपत्ति नहीं है. पुलिस ने बताया कि युवती के परिवार वाले दोनों को अपने साथ कार में ले गए और जोधपुर जाते समय चलती कार में चेलाराम की पिटाई शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि जोधपुर के झंवर गांव के पास उन्होंने कार रोकी और चेलाराम को बुरी तरह पीटा और उसकी नाक काट दी और उसे वहीं छोड़ दिया और युवती को अपने साथ ले गए. यह भी पढ़ें : Rajasthan Shocker: कोटा में इंस्टाग्राम पर फेमस होने के लिए दोस्त की हत्या करने वाला नाबालिग गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि पीड़ित ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी जिसके बाद उसे जोधपुर के एमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में युवती के दो भाइयों सुनील और दिनेश समेत पांच लोगों के खिलाफ अपहरण और मारपीट का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


संबंधित खबरें

VIDEO: राजस्थान के फलोदी में भीषण सड़क हादसा! ट्रेलर से टकराई श्रद्धालुओं से भरी टेंपो ट्रैवलर, 18 श्रद्धालुओं की मौत

VIDEO: स्कूल न जाने की जिद में बच्चा चारपाई से चिपका, परिजनों ने खटिया समेत पहुंचाया स्कूल, राजस्थान के मांचडी गांव का वीडियो आया सामने

Kota Road Accident: कोटा में स्कूल वैन और एसयूवी की टक्कर में दो बच्चों की मौत, 10 से अधिक घायल

State Formation Day: 1 नवंबर 7 राज्यों का राज्य स्थापना दिवस है! जानें क्यों और कैसे हुआ कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और छत्तीसगढ़ का गठन

\