नयी दिल्ली, 21 अगस्त दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के सभी अस्थायी कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा।
वह एमसीडी के कर्मचारियों को समय पर वेतन भुगतान के लिए नगर निगम द्वारा आयोजित एक अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
केजरीवाल ने कहा कि एमसीडी के कर्मचारियों को पिछले दो महीने से समय पर वेतन मिल रहा है और नगर निगम का कर संग्रह भी बढ़ा है क्योंकि ‘‘यहां एक ईमानदार व्यवस्था का शासन है’’।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 370 नए नियमित कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा।
केजरीवाल ने कहा कि एमसीडी के कर्मचारी और अधिकारी अगले दो-तीन साल में दिल्ली को देश का ‘‘सबसे स्वच्छ’’ शहर बनाएंगे।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों को राष्ट्रीय राजधानी में जारी स्वच्छता अभियान से जोड़ा जाएगा और इसे अगले कुछ महीने में साफ एवं स्वच्छ बनाया जाएगा।
आम आदमी पार्टी (आप) शासित एमसीडी में महापौर शैली ओबराय और शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज भी त्यागराज स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)