Pakistan COVID-19: पाकिस्तान में कोविड-19 संबंधी तमाम प्रतिबंधों को हटाया गया

उमर ने कहा कि अब तक पात्र आबादी के 87 प्रतिशत लोगों को कोविड-19 टीके की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है जबकि 70 प्रतिशत लोग टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं. गौरतलब है कि यह घोषणा ऐसे समय में की गयी है जब पाकिस्तान में बीते 24 घंटे के दौरान 493 नए मामले सामने आए हैं.

पाक पीएम इमरान खान (Photo Credits: IANS)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) में अधिकारियों ने कोविड-19 महामारी (COVID-19 Pandemic) के लगभग समाप्त होने का हवाला देते हुए देश में लागू तमाम प्रतिबंधों को हटा दिया है. कोविड​​-19 के खिलाफ राष्ट्रीय कमान और संचालन केंद्र (NCOC) के प्रमुख योजना और विकास मंत्री असद उमर (Asad Umar) ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमने तय किया है कि हमने शादियों, अन्य स्थलों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के अलावा बाजारों पर लागू किए गए कोविड-19 संबंधी सभी प्रतिबंधों को हटाया जा रहा है.’’ Pakistan COVID-19: शादियों में खाने पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा पाकिस्तान

दैनिक समाचार पत्र डॉन की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोविड-19 रोधी टीके की खुराक नहीं लेने वाले लोगों पर लागू सभी प्रकार के प्रतिबंध जारी रहेंगे. उन्होंने कहा कि प्रतिबंधों को हटाने का मतलब यह नहीं है कि महामारी खत्म हो गई है और सरकार स्थिति की निगरानी करना जारी रखेगी और यदि स्थिति बदली तो प्रतिबंध फिर से लगाए जा सकते हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘हमें पहले की तरह सामान्य जीवन की ओर फिर से लौटना है, क्योंकि इस समय ऐसा लगता है कि यह महामारी जारी रहेगी और यह हमारे जीवन का हिस्सा बन जाएगी.’’

उन्होंने यह भी कहा कि कोविड-19 का टीकाकरण नहीं कराने वाले लोगों के लिए खतरा टला नहीं है और उन पर सभी प्रतिबंध तब तक बने रहेंगे जब तक कि पात्र आबादी के 80-85 प्रतिशत लोगों का पूरी तरह से टीकाकरण नहीं हो जाता.

उमर ने कहा कि अब तक पात्र आबादी के 87 प्रतिशत लोगों को कोविड-19 टीके की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है जबकि 70 प्रतिशत लोग टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं. गौरतलब है कि यह घोषणा ऐसे समय में की गयी है जब पाकिस्तान में बीते 24 घंटे के दौरान 493 नए मामले सामने आए हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\