देश की खबरें | बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे में गड्ढे होने पर अखिलेश ने किया तंज
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकार्पण के चंद दिनों बाद ही पहली बारिश में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के जगह-जगह से उखड़ जाने को लेकर सोमवार को तंज किया।
कन्नौज (उत्तर प्रदेश), 25 जुलाई समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकार्पण के चंद दिनों बाद ही पहली बारिश में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के जगह-जगह से उखड़ जाने को लेकर सोमवार को तंज किया।
अखिलेश ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा "बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के लोकार्पण में बड़े-बड़े नेताओं ने लंबी चौड़ी बातें की और लोकार्पण के पांच दिनों बाद ही उस पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए। एक्सप्रेस वे कुछ देर की बरसात झेल नहीं पाया। इससे लगता है कि एक्सप्रेस-वे के निर्माण में लूट नहीं, डकैती हुई है।"
यादव ने पूरे प्रदेश में मेडिकल कॉलेज खोले जाने को लेकर भी प्रदेश सरकार पर निशाना साधा और कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में तिर्वा में कैंसर हॉस्पिटल का निर्माण कराया था जो बनकर तैयार हो गया लेकिन भाजपा सरकार अपने पिछले पांच साल के कार्यकाल में वहां एक डॉक्टर तैनात नहीं कर पाई।
पूर्व मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज को पूरा बजट न देने का भी सरकार पर आरोप लगाया और कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में मेडिकल कॉलेज इसलिए बनवाया था ताकि लोगों को जिले में ही सारी सुविधाएं मिलें, लेकिन प्रदेश सरकार गरीबों के इलाज की व्यवस्था करने में ही नाकाम हो रही है।
उन्होंने पूछा कि मेडिकल कॉलेज को पैसा नहीं मिलता तो आखिर यह पैसा जा कहां रहा है।
सपा अध्यक्ष ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से नाता तोड़े जाने के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा कि आने वाले समय में जो दल साथ हैं उन्हीं के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ा जायेगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)