देश की खबरें | हरियाणा में कई स्थानों पर वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हरियाणा में कई स्थानों पर रविवार को वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई जबकि पंजाब के कुछ नगरों में यह ‘बहुत खराब’ स्तर पर रही। यह जानकारी सरकारी एजेंसियों से मिली।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

चंडीगढ़, 15 नवम्बर हरियाणा में कई स्थानों पर रविवार को वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई जबकि पंजाब के कुछ नगरों में यह ‘बहुत खराब’ स्तर पर रही। यह जानकारी सरकारी एजेंसियों से मिली।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आने वाले गुरुग्राम और फरीदाबाद सहित हरियाणा के कई शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 से अधिक दर्ज किया गया।

यह भी पढ़े | Bihar: नई सरकार में हो सकते हैं दो उपमुख्यमंत्री, विधायक दल के नेता तारकिशोर प्रसाद ने कहा- पार्टी कर रही है विचार.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़े के अनुसार, फरीदाबाद में एक्यूआई 414, गुरुग्राम में 425, हिसार में 441, जींद में 457 और फतेहाबाद में 446 दर्ज किया गया। एक दिन पहले, इन शहरों में एक्यूआई क्रमशः 378, 358, 468, 459 और 471 था।

हरियाणा के रोहतक में 397 एक्यूआई, सिरसा में 360, बल्लभगढ़ में 378, कैथल में 367 और कुरुक्षेत्र में 372 के साथ वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही।

यह भी पढ़े | कोरोना वायरस के कर्नाटक में आज 1,565 नए मामले पाए गए, 21 की मौत: 15 नवंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

पंजाब के ‘बहुत खराब’ वायु गुणवत्ता वाले शहरों में अमृतसर (374), बठिंडा (354), जालंधर (314) और लुधियाना (345) शामिल हैं। शनिवार को इन शहरों में एक्यूआई क्रमशः 313, 332, 294 और 300 था।

चंडीगढ़ का एक्यूआई शनिवार और रविवार को क्रमशः 131 और 145 के साथ ‘मध्यम श्रेणी’ में दर्ज किया गया।

शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51-100 'संतोषजनक', 101-200 'मध्यम', 201-300 'खराब', 301-400 ‘बहुत खराब’ और 401-500 ‘गंभीर’ माना जाता है। 500 से ऊपर का एक्यूआई ‘गंभीर-प्लस’ या ‘आपातकालीन’ श्रेणी में आता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\