जरुरी जानकारी | एयर इंडिया ने एयरबस को 100 और विमानों का ऑर्डर दिया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. एयर इंडिया ने सोमवार को 100 एयरबस विमानों की खरीद का नया ऑर्डर देने की घोषणा की। इनमें 10 विमान चौड़े आकार वाले ए350 शृंखला के, जबकि 90 विमान पतले आकार वाले ए320 शृंखला के होंगे।
मुंबई, नौ दिसंबर एयर इंडिया ने सोमवार को 100 एयरबस विमानों की खरीद का नया ऑर्डर देने की घोषणा की। इनमें 10 विमान चौड़े आकार वाले ए350 शृंखला के, जबकि 90 विमान पतले आकार वाले ए320 शृंखला के होंगे।
टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने एक बयान में कहा कि 100 विमानों का यह ऑर्डर पिछले साल एयरबस और बोइंग को दिए गए 470 विमानों के ऑर्डर के अतिरिक्त है।
एयरलाइन ने अपने ए350 बेड़े के लिए कलपुर्जे और रखरखाव सहायता के लिए एयरबस के साथ समझौते की भी घोषणा की।
इस नए ऑर्डर के साथ अब एयर इंडिया की तरफ से एयरबस को दिए गए विमानों के ऑर्डर की संख्या 250 से बढ़कर 350 हो गई है। पिछले साल दिए गए 250 विमानों के ऑर्डर में ए350 शृंखला के 40 और ए320 शृंखला के 210 विमान शामिल थे।
एयर इंडिया ने फरवरी, 2023 में घोषणा की थी कि वह 470 विमानों के लिए ऑर्डर देगी और 370 अतिरिक्त विमानों के ऑर्डर विकल्प भी होंगे। जून, 2023 में इस ऑर्डर की पुष्टि की गई।
टाटा संस और एयर इंडिया के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा, ‘‘ये अतिरिक्त 100 एयरबस विमान एयर इंडिया को ‘अधिक वृद्धि’ के मार्ग पर आगे बढ़ाने में मदद करेंगे और एयर इंडिया को एक विश्वस्तरीय एयरलाइन बनाने के हमारे मिशन में योगदान देंगे।’’
कंपनी ने कहा कि 100 अतिरिक्त विमानों के ऑर्डर के साथ एयर इंडिया को एयरबस से कुल 344 नए विमान मिलने हैं। इनमें से उसे अबतक छह ए350 विमान मिल गए हैं।
इस बीच, एयर इंडिया ने कहा कि उसने ए350 विमानों के बढ़ते बेड़े के रखरखाव के लिए एयरबस की फ्लाइट ऑवर सर्विसेज-कंपोनेंट (एफएचएस-सी) का चयन किया है।
एयरबस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी गिलोम फॉरी ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि एयर इंडिया ने हमारे ए320 परिवार और ए350 विमानों के लिए इस अतिरिक्त ऑर्डर के साथ एयरबस पर फिर से अपना भरोसा दिखाया है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)