जरुरी जानकारी | दो दिन बाद बाजार में तेजी लौटी, सेंसेक्स 267 अंक चढ़ा

मुंबई, 21 अगस्त वैश्विक बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच इंफोसिस, आईटीसी और बजाज फाइनेंस में खरीदारी होने से सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों के दोनों प्रमुख सूचकांकों में दो कारोबारी सत्रों के बाद तेजी लौट आई।

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 267.43 अंक यानी 0.41 प्रतिशत चढ़कर 65,216.09 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 387.16 अंक तक उछल गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 83.45 अंक यानी 0.43 प्रतिशत तेजी के साथ 19,393.60 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से बजाज फाइनेंस में सर्वाधिक 2.70 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। इसके अलावा पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, आईटीसी, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस, नेस्ले, टाटा स्टील, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाइटन और एक्सिस बैंक में भी तेजी का रुख रहा।

दूसरी तरफ रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में गिरावट रही।

इस बीच, रिलायंस इंडस्ट्रीज से हाल ही में अलग की गई वित्तीय सेवा इकाई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज सोमवार को शेयर बाजारों में सूचीबद्ध हुई।

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे।

यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार पिछले कारोबारी दिवस शुक्रवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, "वैश्विक बाजारों में एक गिरावट के बाद सुधार का रुख रहने से घरेलू बाजारों खासकर आईटी शेयरों में खरीदारी को समर्थन मिला। हालांकि डालर सूचकांक के चढ़ने और अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल बढ़ने से निकट भविष्य में उतार-चढ़ाव की आशंका बनी हुई है।"

नायर ने कहा कि निवेशकों को अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल की ब्याज दर पर टिप्पणियों का बेसब्री से इंतजार है।

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.60 प्रतिशत चढ़कर 85.31 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 266.98 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

प्रेम

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)