जरुरी जानकारी | एफकॉन्स इन्फ्रा का शेयर निर्गम मूल्य से 10 प्रतिशत की गिरावट के साथ सूचीबद्ध
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. शापूरजी पालोनजी समूह की प्रमुख बुनियादी ढांचा इंजीनियरिंग व निर्माण कंपनी एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का शेयर निर्गम मूल्य 463 रुपये से आठ प्रतिशत की गिरावट के साथ सोमवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ।
नयी दिल्ली, चार नवंबर शापूरजी पालोनजी समूह की प्रमुख बुनियादी ढांचा इंजीनियरिंग व निर्माण कंपनी एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का शेयर निर्गम मूल्य 463 रुपये से आठ प्रतिशत की गिरावट के साथ सोमवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ।
बीएसई पर शेयर 7.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 430.05 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। इसके बाद यह 9.31 प्रतिशत लुढ़कर 419.85 रुपये पर पहुंच गया।
एनएसई पर इसने 7.99 प्रतिशत की गिरावट के साथ 426 रुपये पर शुरुआत की।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन 16,680.87 करोड़ रुपये रहा।
एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन गत मंगलवार को 2.63 गुना अभिदान मिला था।
एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एआईएल) ने एंकर (बड़े) निवेशकों से 1,621 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
कंपनी ने 5,430 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 440-463 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया था।
महाराष्ट्र स्थित एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर में वर्तमान में प्रवर्तक तथा प्रवर्तक समूह की इकाइयों की 99 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
कंपनी नए निर्गम से प्राप्त राशि में से 80 करोड़ रुपये का इस्तेमाल निर्माण उपकरण खरीदने, 320 करोड़ रुपये दीर्घकालिक कार्यशील पूंजी के लिए, 600 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने और शेष राशि सामान्य कंपनी उद्देश्यों के लिए रखेगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)