देश की खबरें | भारतीय बिजली उपभोक्ताओं की कीमत पर भाजपा की किस्मत चमका रहा है अडाणी समूह : कांग्रेस

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस ने बिजली क्षेत्र में अडाणी समूह के कारोबार से जुड़ी कथित ‘धोखाधड़ी’ को लेकर मंगलवार को सवाल खड़े किए और आरोप लगाया कि यह व्यावसायिक समूह आम उपभोक्ताओं की कीमत पर भारतीय जनता पार्टी की चुनावी किस्मत चमका रहा है।

नयी दिल्ली, सात मार्च कांग्रेस ने बिजली क्षेत्र में अडाणी समूह के कारोबार से जुड़ी कथित ‘धोखाधड़ी’ को लेकर मंगलवार को सवाल खड़े किए और आरोप लगाया कि यह व्यावसायिक समूह आम उपभोक्ताओं की कीमत पर भारतीय जनता पार्टी की चुनावी किस्मत चमका रहा है।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने अपने सवालों की श्रृंखला ‘हम अडाणी के हैं कौन’ के तहत पिछले कई दिनों की तरह आज भी प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी से कुछ प्रश्न किए।

रमेश ने आरोप लगाया कि ‘अडाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई’ ने फरवरी, 2020 में चीनी इकाइयों समेत कई एशियाई निवेशकों से एक अरब डॉलर की राशि बतौर विदेशी कर्ज के तौर पर हासिल की।

कांग्रेस नेता के अनुसार, विदेशी ऋणदाताओं के पास ‘अडाणी इलेक्ट्रिसिटी’ के पारेषण (ट्रांसमिसन) और वितरण लाइसेंस के अधिकार भी हैं, जो महाराष्ट्र विद्युत नियामक आयोग द्वारा प्रदान किए गए थे।

उन्होंने सवाल किया कि अडाणी समूह पर वित्तीय दबाव को देखते हुए सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए क्या कर रही है कि मुंबई में बिजली वितरण की जिम्मेदारी विदेशी कर्जदाताओं के हाथ में न चली जाए?

कांग्रेस नेता ने यह भी पूछा कि अगर मु्ंबई के ज्यादातर घरों में बिजली की आपूर्ति करने वाली ‘अडाणी इलेक्ट्रिसिटी’ विदेशी कर्ज का भुगतान समय पर नहीं कर पाती है, तो क्या होगा?

उन्होंने आरोप लगाया कि अडाणी समूह भारतीय उपभोक्ताओं की कीमत पर भाजपा की चुनावी किस्‍मत चमका रहा है।

कांग्रेस अमेरिकी वित्तीय शोध संस्था ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ की रिपोर्ट आने के बाद से अडाणी समूह और प्रधानमंत्री पर लगातार हमले कर रही है।

उल्लेखनीय है कि वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडाणी समूह के खिलाफ फर्जी तरीके से लेन-देन और शेयर की कीमतों में हेर-फेर सहित कई आरोप लगाए थे। अडाणी समूह ने इन आरोपों को झूठा करार देते हुए कहा था कि उसने सभी कानूनों और प्रावधानों का पालन किया है।

हक

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\