देश की खबरें | ‘आप’ ने अदाणी रिश्वत मामले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला किया, जांच की मांग की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने शुक्रवार को अदाणी रिश्वत मामले को लेकर आक्रमक रुख अख्तियार करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भारतीय निवेशकों के हित को ध्यान में रखने के बजाय दोस्ती को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया।

नयी दिल्ली, 22 नवंबर आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने शुक्रवार को अदाणी रिश्वत मामले को लेकर आक्रमक रुख अख्तियार करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भारतीय निवेशकों के हित को ध्यान में रखने के बजाय दोस्ती को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया।

सिंह ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि उद्योगपति गौतम अदाणी की अगुवाई वाले कारोबारी समूह के कथित भ्रष्टाचार के कारण भारतीय निवेशकों को 5.5 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

‘आप’ नेता ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनावी रैलियों में भैंस और मंगलसूत्र जैसे तुच्छ मुद्दों पर भाषण देते हैं लेकिन जब उनके मित्र अदाणी के कार्यों के कारण भारतीय निवेशकों को 5.5 लाख करोड़ रुपये का नुकसान होता है, तो वे चुप रहते हैं।”

उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी की विदेश यात्राएं भारत का नाम रोशन करने के लिए नहीं बल्कि अपने मित्र अदाणी के विदेश में कारोबार को बढ़ावा देने के लिए हैं।

अमेरिकी अभियोजकों ने अदाणी समूह पर सौर ऊर्जा अनुबंधों के लिए अनुकूल शर्तों को पूरा करने के लिए भारतीय अधिकारियों को 2,100 करोड़ रुपये से अधिक की रिश्वत देने का आरोप लगाया, जिसके बाद सिंह ने यह टिप्पणी की।

अदाणी समूह ने आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया और जोर देकर कहा कि समूह हमेशा कानूनी नियमों का पालन करता है और उसने आरोपों के खिलाफ लड़ने के लिए सभी संभावित कानूनी रास्ते तलाशने का संकल्प लिया है।

सिंह ने अमेरिका में अदाणी समूह के खिलाफ जारी जांच के बावजूद भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी), प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) सहित भारतीय एजेंसियों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर चिंता जताई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\