दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने की BJP के नगर निगमों से इस्तीफा देने की मांग
आम आदमी पार्टी ने कहा कि अगर बीजेपी दिल्ली के नगर निगमों को नहीं चला पा रही है तो वह इस्तीफा दे दे और निगमों के 2022 में होने वाले चुनाव से पहले आप को इनका प्रभार संभालने दे. इस बीच, उत्तरी दिल्ली के महापौर जयप्रकाश और पूर्वी दिल्ली के महापौर निर्मल जैन ने संयुक्त रूप से पूछा कि दिल्ली सरकार सहायक अनुदान की तीसरी किस्त कब जारी करेगी
नई दिल्ली, 16 जनवरी: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने शुक्रवार को कहा कि अगर बीजेपी दिल्ली (Delhi) के नगर निगमों को नहीं चला पा रही है तो वह इस्तीफा दे दे और निगमों के 2022 में होने वाले चुनाव से पहले आप को इनका प्रभार संभालने दे. आप की टिप्पणी ऐसे समय आई है जब एमसीडी के कर्मियों के वेतन का भुगतान नहीं होने को लेकर दोनों पक्षों में टकराव चल रहा है. आप प्रवक्ता आतिशी ने पत्रकार वार्ता में कहा कि अगर आप को एमसीडी पर एक साल के लिए शासन करने दिया जाता है तो फिर दिल्ली के लोग बीजेपी के पांच साल और आप के एक साल के कार्यकाल के गवाह बनेंगे और उसे आंकेंगे.
दिल्ली बीजेपी (BJP) के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर (Praveen Shankar Kapoor) ने आप पर घटिया राजनीति करने का आरोप लगाया और अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार से निगमों का 13000 करोड़ रुपये बकाया जारी करने को कहा. उधर, आप के विधायक कुलदीप कुमार ने दावा किया कि "दलित विरोधी मानसिकता" के कारण बीजेपी पिछड़े समुदाय के सदस्यों को रोज प्रताड़ित करती है और उनका वेतन तक नहीं दे रही है. आप की विधायक राखी बिड़लान ने भी कहा कि मुख्यमंत्री हमेशा दलितों के साथ खड़े रहे हैं. इसपर बीजेपी प्रवक्ता कपूर ने कहा कि आप के विधायक एक खास समुदाय को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: COVID-19 Vaccination: वैक्सीनेशन का काउंटडाउन शुरू, 10.30 बजे लगेगी पहली वैक्सीन
इस बीच, उत्तरी दिल्ली के महापौर जयप्रकाश और पूर्वी दिल्ली के महापौर निर्मल जैन ने संयुक्त रूप से पूछा कि दिल्ली सरकार "सहायक अनुदान की तीसरी किस्त" कब जारी करेगी. प्रकाश ने कहा कि बृहस्पतिवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा था कि वेतन देने के लिए 938 करोड़ रुपये जारी किए जा रहे हैं. जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार ने 938 रुपये जारी करने के लिए आज तक कोई "स्वीकृत नोट" तैयार नहीं किया है और यह अब तक सिर्फ एक घोषणा है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)