देश की खबरें | पालघर तिहरा हत्याकांड में एक संदिग्ध उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक परिवार के तीन सदस्यों की हत्या की घटना के सिलसिले में उत्तर प्रदेश से 30 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पालघर, पांच सितंबर महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक परिवार के तीन सदस्यों की हत्या की घटना के सिलसिले में उत्तर प्रदेश से 30 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
इसके साथ ही, पालघर जिले में मां-बेटी के दोहरे हत्याकांड के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
वाडा तहसील के नेहरोली में 30 अगस्त को एक घर में मुकुंद बेचरदास राठौड़ (75), उनकी पत्नी कंचन (72) और उनकी बेटी संगीता (52) के शव बरामद किए गए थे।
संदिग्ध आरोपी आरिफ अनवर अली (30) को पालघर पुलिस और एक विशेष कार्य बल ने एक संयुक्त अभियान में उत्तर प्रदेश के मेजा गांव से गिरफ्तार कर लिया। पूर्व में राठौड़ के पड़ोसी रहे अली ने कथित तौर पर 17 अगस्त को लूटने के मकसद से परिवार की हत्या कर दी थी।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बालासाहेब पाटिल ने बताया कि उसने हथौड़े से परिवार के सदस्यों पर हत्या करने का अपराध स्वीकार किया है।
राठौड़ के बेटे का जब अपने माता-पिता बहन से काफी समय तक संपर्क नहीं हुआ तो वह घर पहुंचा और पाया कि अपने पिता का शव शौचालय के पास सड़ी हुई हालत में पड़ा था और उनकी मां तथा बहन के शव को कपड़े में लपेटकर एक बड़े ट्रंक के अंदर डाला हुआ था।
अली पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (1) (हत्या) और 238 (साक्ष्यों को गायब करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक अन्य मामले में दो सितंबर को जिले के सावरे गांव में एक नाले में सुष्मिता प्रवीण दावरे (22) और उनकी बेटी के शव बरामद किए गए थे।
उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस ने संदीप रामजी दावरे (35), सुमन उर्फ सकू साधु करबत (48) और हरि राम गोवारी (32) को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी महिला के रिश्तेदार हैं और संभवत: संपत्ति के झगड़े में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)