देश की खबरें | पुणे के निकट निजी बस में लगी आग, कोई हताहत नहीं

पुणे, 17 अप्रैल पुणे के बाहरी इलाके में मुंबई-बेंगलुरु राजमार्ग पर बृहस्पतिवार को एक निजी बस में संभवतः शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, बस में सवार सभी यात्री समय रहते सुरक्षित बाहर निकल गए, जिससे किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

पुलिस के अनुसार, यह घटना दोपहर के समय खेड़ शिवपुर के पास घटित हुई।

जैसे ही वाहन से धुआं निकलने लगा, चालक ने बस रोककर यात्रियों को तुरंत नीचे उतार दिया।

राजगड पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, "पूरी बस आग की चपेट में आ गई, हालांकि किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाई।"

अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)