देश की खबरें | पालघर में प्रेमिका की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने 32 वर्षीय एक व्यक्ति को आपसी विवाद में अपनी प्रेमिका की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पालघर, 18 फरवरी महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने 32 वर्षीय एक व्यक्ति को आपसी विवाद में अपनी प्रेमिका की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
मनोर पुलिस थाना के एक अधिकारी ने बताया कि मनोर गांव का निवासी आरोपी अपनी पत्नी को तलाक दे चुका था। जिले के वसाई ईलाके में नालासोपारा निवासी 40 वर्षीय पीड़िता के साथ उसके प्रेम संबंध थे।
उन्होंने बताया कि रविवार की दोपहर को पीड़िता ने आरोपी के घर आकर कथित तौर पर एक अन्य महिला के साथ संबंध रखने के बारे में सवाल किया।
अधिकारी ने बताया कि पीड़िता ने आरोपी को उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की चेतावनी दी।
उन्होंने बताया कि इसके बाद दोनों के बीच हुई तीखी बहस के दौरान आरोपी ने पीड़िता को पीटा व संगमरमर की टाइल से उस पर हमला कर दिया।
अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने पीड़िता को अस्पताल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने जांच शुरु की और शव को पोस्टमॅार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा।
पुलिस ने बताया कि आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) (हत्या), 115 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 351(2) (आपराधिक धमकी), 351(3) और 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) के तहत मामला दर्ज किया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)