देश की खबरें | केरल में एक मस्जिद समिति ने मादक पदार्थ संबंधी गतिविधियों के खिलाफ उठाया बड़ा कदम

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तरी केरल जिले के एक गांव में एक महल (मस्जिद) समिति ने मादक पदार्थ से जुड़ी गतिविधियों में शामिल अपने समुदाय के सदस्यों को निष्कासित करने या उनका बहिष्कार करने का फैसला किया है।

कासरगोड (केरल), 26 अगस्त उत्तरी केरल जिले के एक गांव में एक महल (मस्जिद) समिति ने मादक पदार्थ से जुड़ी गतिविधियों में शामिल अपने समुदाय के सदस्यों को निष्कासित करने या उनका बहिष्कार करने का फैसला किया है।

पडन्नक्काड जमात समिति के इस साहसिक कदम का पुलिस ने स्वागत किया और एक वरिष्ठ अधिकारी ने पहल के प्रति समर्थन व्यक्त करने के लिए समिति के सदस्यों से मुलाकात की।

समिति के एक सदस्य ने एक टीवी चैनल को बताया कि जो लोग उनकी मस्जिद का हिस्सा हैं, अगर वे मादक पदार्थों से संबंधित गतिविधियों में शामिल पाए गए तो उन्हें महल समिति से निकाल दिया जाएगा या उनका बहिष्कार किया जाएगा। उन्हें तब तक वापस आने की अनुमति नहीं दी जाएगी जब तक कि समिति को यह विश्वास नहीं हो जाता कि उन्होंने अपनी गलती को सुधार लिया है।

उन्होंने बताया कि शुरू में वे उन चुनिंदा परिवारों के बीच जागरूकता अभियान चलाएंगे जो उनकी मस्जिद का हिस्सा हैं।

कान्हागढ़ के पुलिस उपाधीक्षक पी. बालकृष्णन नायर ने कहा कि पुलिस पहले ही इलाके में मादक पदार्थ संबंधी समस्याओं से निपटने के लिए कई अभियान चला रही है और इसके लिए कई कदम भी उठाए गए हैं। उन्होंने कहा ‘‘ पडन्नक्काड जमात समिति का यह कदम एकदम उचित है।’’

उन्होंने कहा कि जिन लोगों का बहिष्कार किया जाएगा वे सामुदायिक गतिविधियों में भाग नहीं ले पाएंगे। वे शादी भी नहीं कर पाएंगे क्योंकि उसके लिए समिति के हस्ताक्षर की आवश्यकता होती है।

नायर ने कहा कि पुलिस पडन्नक्काड जमात समिति का पूर्ण सहयोग करेगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\