देश की खबरें | नोएडा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली कंपनी में लगी भीषण आग, पांच घंटे की मशक्कत के बाद काबू

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. नोएडा के थाना सेक्टर फेस तीन क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली कंपनी के परिसर में रविवार को भीषण आग लग गई, जिसपर घटनास्थल पर पहुंची दमकल की 17 गाड़ियों की मदद से पांच घंटे की मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

नोएडा, 22 दिसंबर नोएडा के थाना सेक्टर फेस तीन क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली कंपनी के परिसर में रविवार को भीषण आग लग गई, जिसपर घटनास्थल पर पहुंची दमकल की 17 गाड़ियों की मदद से पांच घंटे की मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, हालांकि आग के चलते करोड़ों का माल जल गया।

पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा, “रविवार सुबह आठ बजे सूचना मिली कि सेक्टर 65 के ए-113 में स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण बनाने वाली कंपनी में आग लग गई है।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग की 17 गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं और करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने में दमकल विभाग के 100 कर्मचारी जुटे रहे और आग लगने के कारण व इससे हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया की आशंका है कि इलेक्ट्रिकल उपकरण और वहां रखी बैटरी में हुए चिंगारी उठने की वजह से यह आग लगी है।

उन्होंने बताया कि वहां रखी बैटरी आग की वजह से रुक-रुकर फट रही थी, जिससे आग बुझाने में काफी परेशानी हो रही थी।

उन्होंने बताया कि रविवार होने की वजह से कंपनी में कोई कर्मचारी नहीं था, इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\