देश की खबरें | बच्ची के साथ बलात्कार की कोशिश करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. नोएडा के सेक्टर 39 थानाक्षेत्र में पुलिस ने पांच वर्षीय एक बच्ची को कथित रूप से टॉफी का लालच देकर उससे बलात्कार का प्रयास करने वाले एक आरोपी को सोमवार देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
नोएडा (उप्र), 10 दिसंबर नोएडा के सेक्टर 39 थानाक्षेत्र में पुलिस ने पांच वर्षीय एक बच्ची को कथित रूप से टॉफी का लालच देकर उससे बलात्कार का प्रयास करने वाले एक आरोपी को सोमवार देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) राम बदन सिंह ने बताया कि इस थानाक्षेत्र में एक व्यक्ति की पांच वर्षीय बेटी को नौ सितंबर को एक युवक टॉफी खिलाने के बहाने जंगल में ले गया तथा वहां वह उससे गलत हरकत करने लगा।
पुलिस उपायुक्त के अनुसार आसपास से गुजर रहे लोगों ने बच्ची की रोने की आवाज सुनी तथा जब वे मौके पर पहुंचे तब आरोपी उसे वहां पर छोड़कर भाग गया।
उन्होंने बताया कि बच्ची के परिजनों की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही थी।
उन्होंने बताया कि सोमवार देर रात पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी, तभी उसने पुलिसकर्मियों पर अचानक गोली चला दी।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई में चलाई गई गोली आरोपी राजा (20) को लगी और फिर उसे घायलवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा कारतूस बरामद किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी मजदूरी करता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)