देश की खबरें | सेट पर फिल्म निर्माण से जुड़े व्यक्ति की मौत के बाद कन्नड़ फिल्मकार योगराज के खिलाफ मामला दर्ज
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. शूटिंग के दौरान 30 फुट की सीढ़ी से गिरने के बाद फिल्म निर्माण टीम से जुड़े एक सदस्य की मौत के मामले में कन्नड़ फिल्मकार योगराज भट और तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
बेंगलुरु, सात सितंबर शूटिंग के दौरान 30 फुट की सीढ़ी से गिरने के बाद फिल्म निर्माण टीम से जुड़े एक सदस्य की मौत के मामले में कन्नड़ फिल्मकार योगराज भट और तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
यह घटना तीन सितंबर को मदनायकनहल्ली थाना क्षेत्र के दासनपुरा में अदकमरनहल्ली के पास ‘मनदा कदलु’ नामक कन्नड़ फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ‘लाइट बॉय’ मोहन कुमार (24) फिल्म की शूटिंग के दौरान सीढ़ी से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। कुमार को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुमार के भाई से मिली शिकायत के आधार पर भट और सहायक निर्देशक तथा निर्माता समेत तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया, ‘‘हमने प्राथमिकी में नामजद लोगों को नोटिस भेजा है और जांच की जा रही है।’’
इस बीच, फिल्म उद्योग में श्रमिकों सहित उपेक्षित और वंचित समूहों के लिए न्याय मंच प्रदान करने के इरादे से 2017 में शुरू ‘फिल्म इंडस्ट्री फॉर राइट्स एंड इक्वैलिटी’ (एफआईआरई) ने कुमार के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
एफआईआरई की एक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘फिल्म उद्योग में सेट पर हुई मृत्यु हम सभी के लिए क्षति है। भविष्य में, संगठन का इरादा सभी श्रमिक संघों, कन्नड़ फिल्म उद्योग के सभी निकायों और राज्य सरकार के श्रम विभाग के साथ मिलकर काम करने का है, ताकि हमारे कामगारों को बुनियादी लाभ प्रदान किया जा सके।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)