देश की खबरें | नगालैंड के हॉर्नबिल महोत्सव में पहुंचे ब्रिटेन के एक पर्यटक की दिल का दौरा पड़ने से मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. नगालैंड में एक दिसंबर को शुरू हुए 10 दिवसीय हॉर्नबिल महोत्सव में शामिल होने पहुंचे ब्रिटेन के एक पर्यटक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
कोहिमा, आठ दिसंबर नगालैंड में एक दिसंबर को शुरू हुए 10 दिवसीय हॉर्नबिल महोत्सव में शामिल होने पहुंचे ब्रिटेन के एक पर्यटक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि 67 वर्षीय व्यक्ति ने शनिवार शाम को सीने में तेज दर्द की शिकायत की थी जिसके बाद उन्हें महोत्सव स्थल किसामा स्थित नगा हेरिटेज गांव के शिविर कैंप में ले जाया गया।
उसने बताया कि शिविर कैंप से उन्हें एक अस्पताल में स्थानांतरित किया गया। हालांकि इसके बाद उन्हें लगभग 12 किलोमीटर दूर राज्य की राजधानी कोहिमा ले जाया गया। उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां देर रात पर्यटक ने दम तोड़ दिया।
अधिकारियों ने बताया कि ब्रिटिश नागरिक एक टूर गाइड के साथ अकेले यात्रा कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि नगालैंड पर्यटन विभाग ने उनके शव को वापस घर भेजने के लिए सभी प्रबंध कर लिए हैं।
नगालैंड के हॉर्नबिल महोत्सव में अब तक 1.22 लाख से अधिक लोग शामिल हो चुके हैं। इनमें 2,085 विदेशी और भारत के अन्य राज्यों से आए 30,816 पर्यटक शामिल हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)