देश की खबरें | उपचाराधीन कोविड रोगियों में से 80 प्रतिशत 12 राज्यों से

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन रोगियों में से 80.68 प्रतिशत मामले 12 राज्यों से हैं। एक आधिकारिक आंकड़े में यह जानकारी दी गई।

नयी दिल्ली, आठ मई भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन रोगियों में से 80.68 प्रतिशत मामले 12 राज्यों से हैं। एक आधिकारिक आंकड़े में यह जानकारी दी गई।

महाराष्ट्र में उपचाराधीन मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा 6.57 लाख है, उसके बाद कर्नाटक में 536661, केरल में 402997, उत्तर प्रदेश में 254118 और राजस्थान में 199147 मरीज हैं।

इसके अलावा आंध्र प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और बिहार में भी उपचाराधीन रोगियों की संख्या ज्यादा है।

इनमें कहा गया कि बीते 24 घंटे में सामने आए नए मामलों में से 70.77 प्रतिशत 10 राज्यों से सामने आए हैं जिनमें से महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे ज्यादा 54,022 मामले मिले, जिसके बाद कर्नाटक में 48781 और केरल में 38460 नए मरीज मिले।

सबसे ज्यादा दैनिक मामलों वाले अन्य सात राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में उत्तर प्रदेश (27763), तमिलनाडु (26465), दिल्ली (19832), पश्चिम बंगाल (19216), राजस्थान (18231), आंध्र प्रदेश (17188) और हरियाणा (13867) हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार के आंकड़ों के मुताबिक देश में एक दिन में कोविड-19 से रिकॉर्ड 4,187 मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 2,38,270 पर पहुंच गई है जबकि 4,01,078 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,18,92,676 हो गए हैं।

आंकड़े दर्शाते हैं कि संक्रमण से मृत्युदर 1.09 प्रतिशत है।

मौत के नये मामलों में, सर्वाधिक 898 मौत महाराष्ट्र में हुई जबकि कर्नाटक में 592, उत्तर प्रदेश में 372, दिल्ली में 341, छत्तीसगढ़ में 208, तमिलनाडु में 197, पंजाब में 165, राजस्थान में 164, हरियाणा में 162, उत्तराखंड में 137, झारखंड में 136, गुजरात में 119 और पश्चिम बंगाल में 112 लोगों की मौत हो गई।

आंकड़ों के मुताबिक 37,23,446 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 17.01 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर घटकर 81.90 प्रतिशत हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 1,79,30,960 हो गई है।

इसमें बताया गया कि बीते 24 घंटों के दौरान देश में 318609 मरीज इस बीमारी से ठीक हुए।

देश में महामारी से उबरे कुल लोगों में से 72 प्रतिशत 10 राज्यों में ठीक हुए। बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र में स्वस्थ हुए उसके बाद उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और हरियाणा में ज्यादा मरीज ठीक हुए।

मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक 30 करोड़ से ज्यादा जांच की जा चुकी हैं जबकि कुल संक्रमण दर 7.29 प्रतिशत है।

मंत्रालय द्वारा साझा किये गए आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 18-44 आयुवर्ग के 14.8 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को टीकाकरण के तीसरे दौर में टीके की पहली खुराक लगाई जा चुकी है।

उसने कहा कि दूसरी तरफ देश में शनिवार तक कुल 16.73 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी हैं।

बीते 24 घंटों में टीके की करीब 23 लाख खुराक दी गईं जिनमें से 987909 लाभार्थियों ने पहली खुराक ली जबकि 1309348 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी गई।

मंत्रालय ने कहा, “30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 18-44 आयुवर्ग के 1488528 लाभार्थियों ने कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को दिया 188 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग और फोबे लिचफील्ड ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Preview: आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

Vande Bharat Sleeper Launched: पीएम मोदी ने भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, बोले- ‘मां काली की धरती को मां कामाख्या की भूमि से जोड़ रही यह ट्रेन’

\