देश की खबरें | महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 730 नये मामले

मुंबई, 13 सितंबर महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 730 नये मामले सामने आये और महामारी से चार और लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।

विज्ञप्ति के अनुसार राज्य में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 81,11,976 हो गई और मृतकों की संख्या 1,48,293 पर पहुंच गई।

सोमवार को राज्य में 414 नये मामले दर्ज किये गये थे और एक व्यक्ति की मौत हुई थी।

राज्य की राजधानी मुंबई में मंगलवार को 193 नये मामले दर्ज किये गये और मौत का कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया।

मीरा-भायंदर और नवी मुंबई शहरों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई, जबकि सतारा जिले में दो लोगों की मौत हुई।

विज्ञप्ति के अनुसार राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,513 हैं। कल शाम से इस बीमारी से 1,075 और लोग स्वस्थ हुए जिससे ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 79,58,170 हो गई है।

राज्य में ठीक होने की दर 98.10 प्रतिशत है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)