देश की खबरें | ओडिशा में संक्रमण के 67 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 1,660 हुई

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 67 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,660 हो गई है।

जियो

भुवनेश्वर, 28 मई ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 67 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,660 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि नए मरीजों में से 65 वैसे हैं जो देश के विभिन्न हिस्सों से राज्य में लौटे थे और अलग-अलग जिलों में पृथकवास में रह रहे थे। वहीं संक्रमण के दो नए मामले संपर्क पता लगाने से सामने आए हैं।

यह भी पढ़े | बहराइच: दुर्घटनाग्रस्त प्रवासी मजदूरों को अस्पताल पहुंचाने वाले दारोगा और सिपाही हुए कोरोना वायरस से संक्रमित.

गंजाम जिले में संक्रमण के 26 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद जाजपुर और खुर्दा में 11-11, नयागढ़ में सात, सोनपुर में चार, बोलांगीर, जगतसिंहपुर और संबलपुर में दो-दो, क्योंझर और बारगढ़ में एक-एक मामले सामने आए हैं।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी 841 मरीजों का उपचार चल रहा है और 812 मरीज इस बीमारी से स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक सात लोगों की मौत इस खतरनाक वायरस की वजह से हो चुकी है। बुधवार को 3,037 नमूनों की जांच हुई।

यह भी पढ़े | CM योगी आदित्यनाथ ने सिविल अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा.

उन्होंने बताया कि राज्य स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 1,39,311 नमूनों की जांच की है। राज्य के 30 जिलों में से 29 में संक्रमण के मामले आए हैं और 394 मरीजों के साथ गंजाम जिला इस सूची में सबसे ऊपर है।

इसके बाद जाजपुर में 253, बालासोर में 139, खुर्दा में 110, भद्रक में 106, कटक में 86, पुरी में 85, केंद्रपाड़ा में 61, नयागढ़ में 57 और बोलांगीर में 56 मामले हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\