देश की खबरें | दिल्ली में कोविड-19 के 586 नए मामले आए, चार मरीजों की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 586 नए मामले आए हैं, जबकि चार मरीजों की जान गई है। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर में भी मामूली कमी आई और यह 1.37 प्रतिशत रह गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को साझा किए गए आंकड़ों से मिली।
नयी दिल्ली, 14 फरवरी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 586 नए मामले आए हैं, जबकि चार मरीजों की जान गई है। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर में भी मामूली कमी आई और यह 1.37 प्रतिशत रह गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को साझा किए गए आंकड़ों से मिली।
विभाग ने बताया कि इसी के साथ दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,51,906 हो गई है, जबकि मृतकों की संख्या 26,076 हो गई है।
दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 804 नए मामले आए थे और 12 मरीजों की जान गई थी, जबकि संक्रमण दर 1.50 प्रतिशत दर्ज की गई थी।
गौरतलब है कि 13 जनवरी को संक्रमण के रिकॉर्ड 28,867 मामले आने के बाद से संक्रमितों की संख्या में गिरावट आ रही है। राष्ट्रीय राजधानी में 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 प्रतिशत दर्ज की गई थी।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, सोमवार को गृह पृथकवास में रहकर इलाज करा रहे संक्रमितों की संख्या 2,361 रही, जो रविवार के 2,590 के मुकाबले कम है।
बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,416 है, जबकि रविवार को इनकी संख्या 3,626 थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)