देश की खबरें | झारखंड में कोविड-19 के 45 नये मामले सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या 2,339 हुई

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. झारखंड में कोविड-19 के 45 नये मामले सामने आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,339 हो गयी है।

रांची, 27 जून झारखंड में कोविड-19 के 45 नये मामले सामने आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,339 हो गयी है।

नये संक्रमितों में रिम्स के तीन लोग शामिल हैं।

यह भी पढ़े | मानसून की शुरुआत में भारत के अधिकांश हिस्सों में हुई वर्षा, टिड्डी हमले से फसल के नुकसान होने का खतरा बढ़ा.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार रात्रि को जारी कोरोना वायरस रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में पिछले चैबीस घंटों में 45 नये मामले दर्ज किये गये जिन्हें मिलाकर राज्य में अब तक कुल 2,339 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। आज जो संक्रमण के 45 नये मामले सामने आये हैं, उनमें से तीन रिम्स के लोग भी शामिल हैं।

अब तक राज्य में 2,339 संक्रमितों में से 1914 प्रवासी श्रमिक हैं, जो देश के विभिन्न हिस्सों से झारखंड लौटे हैं।

यह भी पढ़े | हरियाणा में कोरोना के 543 नए मामले सामने आए: 27 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अबतक 1,724 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 603 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है जबकि 12 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हुई है।

विभाग ने बताया कि गत 24 घंटे में राज्य में कुल 2163 नमूनों की जांच की गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\