देश की खबरें | ओडिशा में 2019 से 2024 तक 34 तेंदुए और तीन बाघों की मौत हुई: मंत्री
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ओडिशा के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री गणेश राम सिंह खुंटिया ने मंगलवार को राज्य विधानसभा को अवगत कराया कि राज्य में 2019 से 2024 तक विभिन्न कारणों से 34 तेंदुए और तीन रॉयल बंगाल बाघ की मौत हुई।
भुवनेश्वर, तीन दिसंबर ओडिशा के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री गणेश राम सिंह खुंटिया ने मंगलवार को राज्य विधानसभा को अवगत कराया कि राज्य में 2019 से 2024 तक विभिन्न कारणों से 34 तेंदुए और तीन रॉयल बंगाल बाघ की मौत हुई।
कांग्रेस विधायक ताराप्रसाद बहिनीपति द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में मंत्री ने कहा कि 34 तेंदुओं में से 17 को शिकारियों ने मार गिराया, तीन करंट लगने, एक ट्रेन दुर्घटना में, तीन सड़क दुर्घटना में और तीन बीमारियों के कारण मर गए।
इसी तरह, चार तेंदुओं की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई, जबकि अन्य तीन तेंदुओं की मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
उन्होंने सदन को बताया कि एक रॉयल बंगाल बाघ को शिकारियों ने मार डाला और दूसरे की मौत बाघों के आपसी संघर्ष के कारण हुई, जबकि सरकार को इस अवधि के दौरान हुई एक अन्य बाघ की मौत का कारण नहीं पता है।
‘ओडिशा टाइगर एस्टीमेशन’ रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 30 रॉयल बंगाल टाइगर हैं जिनमें से 27 अकेले सिमिलिपाल बाघ अभयारण्य (एसटीआर) में हैं।
मंत्री ने बताया कि 2024 के दौरान राज्य के विभिन्न वन क्षेत्रों में 696 तेंदुओं की गणना की गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)