देश की खबरें | ओडिशा में कोविड-19 के 2,989 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 3,58,342 हुई
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ओडिशा में पिछले 24 घंटे में 2,989 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि होने के बाद बृहस्पतिवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,58,342 हो गयी है। ओडिशा में महामारी की शुरुआत के बाद से एक दिन में संक्रमण का यह सर्वाधिक मामला है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया।
भुवनेश्वर, 15 अप्रैल ओडिशा में पिछले 24 घंटे में 2,989 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि होने के बाद बृहस्पतिवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,58,342 हो गयी है। ओडिशा में महामारी की शुरुआत के बाद से एक दिन में संक्रमण का यह सर्वाधिक मामला है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया।
वहीं संक्रमण से दो और लोगों के दम तोड़ने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,935 हो गयी है।
राज्य के सभी 30 जिलों से सामने आये संक्रमण के नए मामलों में सर्वाधिक 1,733 मामले पृथक-वास केंद्रों से हैं और शेष स्थानीय स्तर पर संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।
उन्होंने बताया कि सुंदरगढ़ जिला में 631 नए मामले आये। इसके बाद खुर्दा में 438 मामले, कालाहांडी में 260, कटक में 208, नुआपाड़ा में 151, संबलपुर में 148, बारगढ़ में 126, पुरी में 112 और बोलनगीर में 110 मामले आये हैं।
संक्रमण से मौत की सूचना कालाहांडी और क्योंझर जिलों से मिली है। कोरोना वायरस से अब तक 53 मरीजों की मौत हुई है।
राज्य में वर्तमान में 14,621 मरीजों का उपचार चल रहा है और 3,58,342 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में बुधवार को 34,571 नमूनों की जांच के साथ अब तक 94.96 लाख से अधिक नमूनों की जांच हुई है और संक्रमण दर 3.77 प्रतिशत है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)