देश की खबरें | कनार्टक में कोविड-19 के 2,743 नए मामले आए, 75 और मरीजों की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कर्नाटक में कोविड-19 के 2,743 नए मामलों के आने के साथ राज्य में कोरोना वायरस से अबतक संक्रमित लोगों की कुल संख्या 28,62,338 हो गई है।वहीं, 75 और मरीजों की मौत होने से यहां महामारी में जान गंवाने वालों की कुल संख्या 35,601 तक पहुंच गई है।यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को दी।
बेंगलुरु, सात जुलाई कर्नाटक में कोविड-19 के 2,743 नए मामलों के आने के साथ राज्य में कोरोना वायरस से अबतक संक्रमित लोगों की कुल संख्या 28,62,338 हो गई है।वहीं, 75 और मरीजों की मौत होने से यहां महामारी में जान गंवाने वालों की कुल संख्या 35,601 तक पहुंच गई है।यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को दी।
विभाग ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान 3,081 मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद छुट्टी दी गई है। राज्य में अबतक 27,87,111 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक बेंगलुरु शहर में संक्रमण के 611 नए मामले आए जबकि 693 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद छुट्टी दी गई। वहीं, इस अवधि में यहां 12 मरीजों की मौत हुई।
राज्य में इस समय उपचाराधीन मरीजों की संख्या 39,603 है। कर्नाटक में संक्रमण दर (जांचे गए नमूनों के अनुपात में संक्रमित)1.64 प्रतिशत है जबकि मृत्युदर 2.74 प्रतिशत है।
बेंगुलुरु के अलावा दक्षिण कन्नड जिले में 14 मरीजों (सबसे अधिक) की, बेल्लारी में सात और धारवाड में छह मरीजों की मौत दर्ज की गई। वहीं, दक्षिण कन्नड में 304, मैसुरु में 248, हासन में 220 नए संक्रमित मिले।
बुलेटिन के मुताबिक कर्नाटक में अबतक 3,53,18,762 नमूनों की जांच की गई है जिनमें 1,66,631 नमूनों की जांच अकेले बुधवार को की गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)