देश की खबरें | महाराष्ट्र में कोविड-19 के 2,682 नए मामले, 116 लोगों की मौत, 8,381 हुए संक्रमण से मुक्त

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 2,682 नए मामले आए और 116 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है। लेकिन इन सभी के बीच अच्छी खबर यह है कि राज्य में एक दिन में 8,381 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं।

जियो

मुंबई, 29 मई महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 2,682 नए मामले आए और 116 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है। लेकिन इन सभी के बीच अच्छी खबर यह है कि राज्य में एक दिन में 8,381 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं।

स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी तक 62,228 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं जबकि 2,098 लोगों की वायरस संक्रमण से मौत हुई है। उन्होंने बताया कि राज्य में इलाज के बाद अभी तक कुल 26,998 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।

यह भी पढ़े | दिल्ली और एनसीआर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, तीव्रता 4.6 मापी गई.

बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने बताया कि मुंबई में कोविड-19 के 1,437 नए मामले आने के साथ ही अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 36,710 हो गई है। शहर में आज संक्रमण से 38 लोग की मौत होने के साथ ही संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,173 पहुंच गई है।

बीएमसी ने बताया कि मुंबई स्थित धारावी में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,715 हो गई है।

यह भी पढ़े | दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए : 29 मई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है और धारावी में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या आज भी 70 ही है।

ठाणे कमिशनरी में अभी तक कुल 136 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और उनमें से नौ इलाज के बाद संक्रमण मुक्त होकर घर लौट चुके हैं।

इस बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने आज कहा कि राज्य सरकार ने कोविड-19 उन्मूलन और कोरोना वायरस संक्रमित लोगों का इलाज करने में जुटे सभी सरकारी, निजी, संविदा और आउटसोर्स कर्मचारियों का 50-50 लाख रुपये का बीमा कराने का फैसला लिया है।

आधिकारिक बयान के मुताबिक, जब तक बीमा का काम पूरा नहीं हो जाता , तब तक अंतरिम राहत के रूप में संबंधित व्यक्ति को 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।

महाराष्ट्र में कोविड-19 की स्थिति देखें तो... कुल संक्रमित हुए लोग 62,228, नए मामले 2,682, संक्रमण से हुई मौतें 2,098, इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोग 26,998, फिलहाल इलाजरत 33,133 लोग, और 4,33,557 नमूनों की जांच की गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\