देश की खबरें | ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,617 नए मामले

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ओडिशा में सोमवार को कम से कम 2,617 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए तथा इस बीमारी से 17 और मरीजों की मौत हो गई।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भुवनेश्वर, पांच अक्टूबर ओडिशा में सोमवार को कम से कम 2,617 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए तथा इस बीमारी से 17 और मरीजों की मौत हो गई।

इसके साथ संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,35,330 हो गई और मृतकों की संख्या 924 पर पहुंच गई।

यह भी पढ़े | Badrinath-Kedarnath Temple: सरकार का बड़ा फैसला, बदरीनाथ-केदारनाथ में रोजाना 3 हजार श्रद्धालु जा सकेंगे.

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि संक्रमण के नए मामलों में से 1,521 विभिन्न पृथक-वास केंद्रों से सामने आए और बाकी संक्रमितों के संपर्क में आने वालों का पता लगाने के दौरान सामने आए।

यह भी पढ़े | COVID-19 Latest Update: क्या भारत में कमजोर हुआ कोरोना वायरस, जानें क्या कहते हैं आंकड़े?.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने ट्विटर पर कहा, “अस्पतालों में इलाज के दौरान कोविड-19 के 17 मरीजों की दुखद मौत की सूचना दी जाती है।”

ओडिशा में वर्तमान में 32,051 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक कोविड-19 के 2,02,302 मरीज ठीक हो चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\