देश की खबरें | पीलीभीत में रेलवे पटरी से 25 फुट लंबी लोहे की सरिया बरामद
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पीलीभीत से बरेली के बीच रेल पटरी पर 25 फुट लंबी लोहे की सरिया पुलिस ने रेलकर्मियों के साथ बरामद की है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पीलीभीत (उप्र), 24 नवंबर पीलीभीत से बरेली के बीच रेल पटरी पर 25 फुट लंबी लोहे की सरिया पुलिस ने रेलकर्मियों के साथ बरामद की है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने रविवार को बताया कि यहां जहानाबाद थानाक्षेत्र में पीलीभीत-बरेली रेल पटरी पर 25 फुट लंबी लोहे की सरिया मिली। इस संबंध में जहानाबाद थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
नगर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) दीपक चतुर्वेदी ने पत्रकारों को बताया कि 22 नवंबर की रात 9:20 बजे ललौरी खेड़ा के पास रेल पटरी पर करीब 12 मिलीमीटर व्यास की 25 फुट लंबी लोहे की रॉड मिली थी। उन्होंने बताया लोहे की रॉड के कारण ट्रेन संख्या 05312 डेमो पैसेंजर पीलीभीत से बरेली के बीच करीब चार मिनट तक वहीं रुकी रही।
उन्होंने कहा कि पुलिस, राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के दलों ने घटनास्थल का दौरा किया और मामले की जांच की।
रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर नेत्रपाल सिंह के मुताबिक, जहानाबाद और शाही रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे क्रॉसिंग के पास पटरी पर लोहे की रॉड रखी हुई थी। उन्होंने बताया कि रात 9:15 बजे ट्रेन का इंजन लोहे की रॉड से टकरा गया। उन्होंने कहा कि हालांकि एक बड़ा हादसा टल गया। उन्होंने इसे ट्रेन और यात्रियों को नुकसान पहुंचाने की सोची समझी साजिश बताया।
उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गयी है और पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज और सुरागों की जांच कर रही है। अधिकारियों ने लोगों से रेल पटरी के पास संदिग्ध गतिविधियों को लेकर सतर्क रहने की अपील की है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)